बी और सी-ग्रेड फिल्मों में काम कर इस एक्टर ने बनाया सपनों का घर, 44 लाख के लगवाए सिर्फ पिलर

किरण कुमार ने बातचीत के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने बी और सी-ग्रेड फिल्मों की वजह से अपना सपनों का घर बनाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Kiran kumar on Struggle: पॉपुलर एक्टर किरण कुमार ने खूब स्ट्रगल करके इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि बी और सी-ग्रेड फिल्मों ने उनके करियर को पंख दिए और सपनों का घर बनाने में मदद की है।

किरण कुमार ने की स्ट्रगल पर बात

Latest Videos

किरण ने कहा, 'जब आप अपनी फैमिली के साथ अच्छी खबर शेयर करते हैं, तो वे आपकी खुशी में शामिल होते हैं। इसी तरह जब आप केवल पैसे के लिए काम करते हैं, जैसा कि मैंने कुछ फिल्मों में किया, तो आप अपने जोन में रहते हैं। यह कोई नेगेटिव जोन नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि आप जो कर रहे हैं, उसे आपका दिल स्वीकार नहीं कर पा रहा है। यदि यह चीज आप अपनी पत्नी को बताएंगे कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं, तो उसे सुन वो परेशान हो जाएगी। इसलिए, जब भी मैं अपना प्रतिदिन का लिफाफा घर लाता था, तो मेरा दिल टूट जाता था, लेकिन मैं चेहरे पर मुस्कान के साथ उसे लिफाफा दे देता था। अब मेरे मेरे घर के सिर्फ खंभों की कीमत 44 लाख रुपये है।'

किरण कुमार ने कैसे बनाया सपनों का घर

किरण ने आगे कहा, 'मुझे इस घर को बनाने में छह साल लगे। जब मुझे कहीं से पेमेंट मिलता था, तो मैं पैसे इकट्ठा कर लेता था। फिर मैं उसे घर के एक हिस्से पर खर्च करता था। और यह सब मेरी बी और सी-ग्रेड फिल्मों की वजह से संभव हुआ। मैं उनकी कभी बुराई नहीं करूंगा, क्योंकि उन्होंने मुझे जीवन में मेरी जरूरतें पूरी करने में मदद की। मुझे उन फिल्मों पर उतना ही गर्व है जितना 'खुदगर्ज', 'तेजाब' और 'खुदा गवाह' पर होता है।'

और पढ़ें..

हफ्तेभर से बीमार चल रहे मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर पीवी गंगाधरन का निधन, इस दिन होगा अंतिम संस्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts