Sam Bahadur Teaser Out: रोंगटे खड़े करता है विक्की कौशल की मूवी सैम बहादुर का टीजर

Published : Oct 13, 2023, 01:33 PM ISTUpdated : Oct 13, 2023, 01:53 PM IST
Sam Bahadur Teaser

सार

Sam Bahadur Teaser. विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में सैम बहादुर का टीजर देशक्ति के जोश और जज्बे से भरा पड़ा है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मच अवेटेड फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया। डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की फिल्म सैम बहादुर में विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। विक्की अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाते नजर आ रहे हैं। सामने आया फिल्म का टीजर देशभक्ति, सोल्जर की वर्दी, वर्दी की इज्जत और जज्बे से भरा पड़ा है। टीजर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे है। फिल्म फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं। बता दें कि सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कैसा है विक्की कौशल की Sam Bahadur का टीजर

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का टीजर हो गया है। सैम बहादुर का टीजर वाकई कमाल का है। पूरा टीजर जंग के मैदान, राजनीति टसल और सोल्जर के जज्बे को दिखाता है। टीजर की शुरुआत में जंगल में सेना और मिल्ट्री का ट्रक दिखाया है। इसके साथ ही विक्की कौशल का डायलॉग सुनाई देता है। वह बोल रहे है- एक सोल्जर के लिए उसकी जान से ज्यादा कीमती होती है उसकी इज्जत, उसकी वर्दी। और एक सोल्जर अपनी वर्दी की इज्जत के लिए अपनी जान भी दे सकता है। एक और शानदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है- ये एक जंग है। मुझे और मेरे सोल्जर को इसी चीज की ट्रेनिंग मिली है। आपको बता दें कि मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैम बहादुर की रिलीज में अभी वक्त है। वहीं, कहा जा रहा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला होगा और इसी दौरान सैम बहादुर के टीजर की भी स्क्रीनिंग की खासतौर पर की जाएगी।

1 दिसंबर को रिलीज होगी Sam Bahadur

मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर इसी साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। वहीं, सान्या मल्होत्रा, विक्की कौशल की पत्नी का रोल प्ले कर रही है। विक्की कौशल ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा। #Samबहादुर टीजर आउट।

ये भी पढ़ें..

2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी का SEXY लुक देख आखिर क्यों घबराए लोग ?

BB 17: फाइनल हुई 3 जोड़ियां और ये 7 कंटेस्टेंट, 6 के नाम पर फंसा पेंच

सलमान खान की वो हीरोइन, जिसका साउथ में चला सिक्का, बॉलीवुड में हुई फेल

कौन है वो बॉलीवुड सुपरस्टार जिसने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO