Bengaluru Stampede : क्या कहा कमल हासन ने, इन स्टार्स ने भी जताया दुख

Published : Jun 05, 2025, 12:37 PM ISTUpdated : Jun 05, 2025, 12:42 PM IST
kamal haasan rejected bollyood films allah rakha ghayal to ghatak

सार

आईपीएल 2025 में RCB की ऐतिहासिक जीत के जश्न में बेंगलुरु स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत। कमल हासन और विवेक ओबेरॉय समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया।

Kamal Haasan, Vivek Oberoi Expressed Grief :  IPL 2025 का खिताब आरसीबी ने जीत जरुर लिया, लेकिन इसके सेलीब्रेशन में 11 मौतों ने इसे सबसे दुखद बना दिया। आरसीबी ने 18 साल बाद अपना पहला खिताब जीता, इसके बाद विराट कोहली इमोशनल भी हो गए। पूरी टीम, स्टाफ और पूरा स्टेट बेहद आनंदित था। हालांकि, ये खुशी उस समय गम में बदल गई जब बेंगलुरु के स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। अब कमल हासन और विवेक ओबेरॉय सहित कई मशहूर सेलेब्रिटी और आरसीबी ने इस हादसे पर पर शोक जताया है।

RCB ने किंग्स इलेवन पंजाब को दी मात

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। आखिरी 3 गेदों तक दोनों टीमें मुकाबले में बनी रहीं। आखिरकार आरसीबी ने महज 6 रनों के अंतर से ये खिताब अपने नाम कर लिया । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरकार 18 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विराट कोहली इस मौके पर इमोशनल हो गए। पत्नी अनुष्का शर्मा के कंघों में सिर रखकर रो भी दिए। आरसीबी की जीत ने कई सालों में पहली बार चैंपियन की लिस्ट में एक नई टीम को शामिल किया। हालांकि, यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न के दौरान त्रासदी हुई, आयोजन स्थल के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बाद कमल हासन और विवेक ओबेरॉय ने भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर अपना दुख जताया है।

बेंगलुरु भगदड़ पर  कमल हासन का ट्वीट

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ठग लाइफ एक्टर ने लिखा, "बेंगलुरु में दिल दहला देने वाला हादसा । बहुत दुखी हूं और दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"

 


बॉलीवुड एक्टर  विवेक ओबेरॉय ने भी जताया दुख

विवेक ओबेरॉय ने घटना पर अपनी संवेदना जताते लिखा, "परिजनों को खोना वास्तव में दुखद है, खासकर उस समय जब क्रिकेट में सब मिलकर खुशी मना रहे हैं। इस अकल्पनीय शून्य का सामना कर रहे परिवारों और दोस्तों के लिए, हमारा दिल आपके साथ दुखी है। हम अपनी गहरी संवेदना जताते हैं। उम्मीद करते हैं कि इस गहन दुःख के बीच आपको कुछ सांत्वना मिलेगी। ईश्वर आपको दुख से लड़ने की ताकत दें ।
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग