Raid 2 : अजय देवगन को क्यों है करप्ट ऑफीसर से हमदर्दी? बताई वजह

Published : May 01, 2025, 07:50 PM ISTUpdated : May 01, 2025, 07:55 PM IST
raid 2 director rajkumar gupta reveals about raid 3 read details

सार

रेड 2 के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने भ्रष्टाचार पर बेबाक राय रखी। उन्होंने अधिकारियों को दोष देने के बजाय, समाज की भूमिका पर सवाल उठाए। क्या वाकई जनता अधिकारियों से ज़्यादा भ्रष्ट है?

Raid 2 : अजय देवगन ने रेड 2 में एक ऑनेस्ट IRS ऑफीसर अमेय पटनायक के किरदार पर बात करते हुए मौजदा हालातों पर चर्चा की है। शैतान एक्टर इस समय रेड 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने  BookMyShow Unscripted के साथ हालिया इंटरव्यू में करप्शन और मौजूदा सोसायटी समाज में एक ऑफीशियल प्रतिनिधि को जिस प्रेशर का सामना करना पड़ता है, उसके बारे में अपनी राय शेयर की है। अजय ने बताया कि हमें एक समाज के रूप में समझना चाहिए कि जिन लोगों को भ्रष्ट करार दिया जाता है, वे हमारी इस सोसायटी से आते हैं।

अजय देवगन ने भ्रष्ट अधिकारियों पर रखी राय

इस इंटरव्यू में जब अजय से पूछा गया कि क्या वह अपने रेड 2 के किरदार को एक आइडल और ऑनेस्ट ऑफीसर के तौर पर देखते हैं। इस पर अजय ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि हम अधिकारियों को दोष देते हैं, भ्रष्टाचार को के खिलाफ बोलते हैं क्योंकि... ये अधिकारी वहीं से आते हैं जहां से हम आते हैं। ये उसी समाज के अंग हैं, जहां हम सभी रहते हैं।

अधिकारियों से ज्यादा भ्रष्ट है जनता ?

अजय ने अपनी बातो को साफ करते हुए कहा कि जब आप करप्ट ऑफीसर की बात करते हुए किसी को दोषी ठहराते हैं तो ये करप्ट हैं या वो लोग भ्रष्ट हैं... बात वो नहीं है! बात ये है कि वो हम में से एक हैं। ऐसे में हम भी भ्रष्ट हैं ।


देखें रेड 2 का ट्रेलर-

 

सभी अधिकारी नहीं हैं भ्रष्ट

अजय देवगन ने आगे कहा, "हर समाज में भ्रष्टाचारी लोग होते हैं, फिर अलग-अलग डिपार्टमेंट में वो जाते हैं। इससे करप्शन का फ्लो बढता है। हालांकि ये भी सच है कि कुछ जगह पर भ्रष्टाचार होता ही है और कुछ जगह पर भी नहीं होता है। कुछ लोग अच्छे भी होते हैं, कुछ लोग बुरे होते हैं। जैसी समाज की हालात हैं, वही डिपार्टमेट के हालात हैं।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?