एवरग्रीन दिवा रेखा रविवार रात जयपुर में हुए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA 2025) के ग्रीन कार्पेट पर नज़र आईं। रेखा का IIFA अपीयरेंस खूब लाइम लाइट लूट रहा है। इवेंट से उनकी तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं…
210
70 साल की रेखा IIFA 2025 के दौरान गोल्डन कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
310
रेखा हमेशा की तरह एक सुहागन सी सझ-धज कर IIFA के ग्रीन कारपेट पर पहुंची थीं। उनकी मांग में सिंदूर था और जुड़े में गजरा नज़र आ रहा था। इसके साथ ढेर सारी ज्वैलरी उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी।
410
रेखा का मेकअप भी कमाल का था। उन्होंने लाल रंग की बोल्ड लिप स्टिक लगाई थी। परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर के साथ उन्होंने अपना मेकअप फ्लॉलेस रखा था।
510
रेखा ने स्टेज पर पहुंचकर वहां मौजूद पैपराजी के सामने बेहद खुश नज़र आईं। अपने चिर-परिचित अंदाज़ में उन्होंने हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर सबको नमस्ते किया।
610
जब रेखा ग्रीन कार्पेट पर फोटोज के लिए पोज दे रही थी, तभी सामने मौजूद मीडिया पर्सनल्स ने उन्हें तोहफा मंजूर करने के लिए आवाज़ दी।
710
इस दौरान रेखा दौड़ते हुए उस मीडिया पर्सनल के पास पहुंचीं और उसके हाथ से गिफ्ट लेकर उसे चूम लिया। साथ ही उसे थैंक यू भी बोला।
810
रेखा का यह अंदाज़ लोगों को बेहद पसंद आया। लोग उनके वायरल वीडियो पर कमेंट कर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं और उन्हें I love You तक बोल रहे हैं।
910
रेखा का वायरल वीडियो देखने के बाद कोई उन्हें क्वीन बता रहा है और किसी ने उन्हें बॉलीवुड की सदाबहार दिवा बताया है। ज्यादातर लोगों ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर उनके प्रति प्यार जताया है।
1010
वर्क फ्रंट की बात करें तो रेखा फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था।