कौन थे वो चार लोग, जो अचानक हुई रेखा-मुकेश अग्रवाल की शादी में हुए थे शामिल

Published : Oct 07, 2025, 12:27 PM IST

Rekha Birthday: रेखा 71 साल की हो गई हैं। 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में पैदा हुईं रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। खासकर उनकी शादी की खूब बात होती है। क्या आप जानते हैं कि रेखा की शादी सिर्फ चार लोगों की मौजूदगी में हुई थी।

PREV
16
रेखा ने कितनी शादियां की थीं?

वैसे तो रेखा की शादी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। इनमें एक दावा यह भी है कि रेखा की शादी दिवंगत एक्टर विनोद मेहरा से भी हुई थी। लेकिन खुद एक्ट्रेस ने 2004 में एक इंटरव्यू में इसका खंडन कर दिया था। तो आधिकारिक तौर पर यह कहा जा सकता है कि रेखा ने सिफ एक शादी की थी और उनके पति का नाम मुकेश अग्रवाल था। मुकेश दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन थे, जिन्होंने उसी साल ख़ुदकुशी कर ली थी, जिस साल वे रेखा के पति बने थे।

26
रेखा और मुकेश अग्रवाल कैसे एक-दूसरे के करीब आए

यासेर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' में रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी के बारे में विस्तार से बताया गया है। किताब के मुताबिक़, रेखा और मुकेश की मुलाक़ात फेमस फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने कराई थी, जो दोनों की कॉमन फ्रेंड थीं। बीना रमानी ने रेखा की बायोपिक में बताया है कि शादी से पहले वे मुकेश से कुछ दफा मिली थीं। जबकि रेखा ने एक इंटरव्यू में मुकेश से सिर्फ एक बार मिलने की बात कबूली थी। उनके मुताबिक़,  बाद में उनकी दोस्त सुरिंदर ने उन्हें मुकेश से दोबारा मिलने के लिए राजी किया था। वे दिल्ली में मुकेश के परिवार से मिलीं, जो उन्हें बेहद पसंद आया।

इसे भी पढ़ें : कौन है यह शख्स, जिसके साथ उड़ी Rekha के पति-पत्नि जैसे रिश्ते की अफवाहें

36
जब मुकेश अग्रवाल ने किया रेखा को प्रपोज

किताब के मुताबिक़, रेखा से पहली मुलाक़ात के लगभग एक महीने बाद ही 4 मार्च 1990 को मुकेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। रेखा के मुताबिक़, मुकेश मुंबई आए और एक्साइटमेंट में बोले- चलो अभी के अभी शादी कर लेते हैं।" सुरिंदर ने रेखा को हामी भरने को उकसाया और दोनों ने उसी रोज शादी करने का फैसला कर लिया। खास बात यह है कि उस वक्त दोनों की फैमिली भी वहां नहीं थीं।

46
कहां हुई थी रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी

रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी मुंबई के मुक्तेश्वर देवालय में हुई थी। 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक़, रेखा ने लाल और गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। वे मुकेश और कॉमन फ्रेंड सुरिंदर के साथ जुहू में मंदिर की तलाश में निकले। उन्हें एक मंदिर मिला, लेकिन वहां कोई पुजारी नहीं था। फिर वे मुक्तेश्वर देवालय पहुंचे। वहां के छोटे पुजारी संजय बोडस मंदिर के पीछे स्थित कमरे में सोने जा चुके थे। मुकेश ने उन्हें जगाया और तुरंत शादी करने की बात कही। मंदिर का नियम था कि शाम की आरती के बाद उसे दोबारा नहीं खोला जा सकता। लेकिन अनजाने में नियम तोड़ते हुए संजय बोडस ने मंदिर खोलकर रात करीब 10:30 बजे रेखा और मुकेश की शादी करा दी। शादी में सिर्फ चार लोग रेखा, मुकेश, उनकी कॉमन दोस्त सुरिंदर और पुजारी संजय बोडस ही शामिल हुए थे। शादी के बाद रेखा मुकेश अग्रवाल की पत्नी बन गईं, लेकिन उस पुजारी को फिर कभी उस मंदिर में प्रवेश नहीं मिला।

56
शादी के बाद सबसे पहले कहां पहुंची थीं रेखा?

शादी के बाद मुकेश अग्रवाल चाहते थे कि कुछ सेलेब्रिटी फ्रेंड्स से मुलाक़ात की जाए। उन्होंने अकबर खान और संजय खान से मिलने की इच्छा जाहिर की। लेकिन रेखा इसके लिए तैयार नहीं हुईं। उन्होंने हेमा मालिनी के घर जाने का सुझाव दिया, जो उनकी खास दोस्त थीं। दोनों हेमा के घर पहुंचे। धर्मेन्द्र भी वहीं मौजूद थे। हेमा मालिनी ने मुकेश अग्रवाल के साथ रेखा को देख उनसे पूछा, "यह मत कहना कि तुम लोगों ने शादी कर ली है।"रेखा ने जवाब दिया, "जी हां, बेशक।" हेमा ने इसके बाद पूछा, "क्या वह बहुत अमीर है?" यह सुन रेखा ने कोई जवाब नहीं दिया।

66
अप्रैल 1990 में रेखा और मुकेश ने दोबारा शादी

15 अप्रैल 1990 को रेखा और मुकेश अग्रवाल ने तिरुपति बालाजी मंदिर में दोबारा शादी कर ली। इस मौके पर रेखा की मां पुष्पावली तो मौजूद थी हीं, उनके पिता जेमिनी गणेशन भी अपने दोस्त राघवेन्द्र राव के साथ उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे। शादी के 7 महीने बाद अक्टूबर 1990 में मुकेश अग्रवाल ने ख़ुदकुशी कर ली।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories