Kantara Chapter1: 'भारत के सभी फिल्म मेकर को शर्म आनी चाहिए', लीजेंड डायरेक्टर ने लगाई लताड़

Published : Oct 03, 2025, 09:54 PM IST
Kantara A Legend Chapter 1 Box office

सार

राम गोपाल वर्मा ने कांतारा चैप्टर 1 को बेहद "शानदार"  मूवी बताते हुए ऋषभ शेट्टी की जमकर तारीफ की है।आररीवी  मेहनत देखकर भारत के सभी फिस चैलेंज से नम्रता से स्वीकार कर कहा कि वह सिर्फ़ एक सिनेमा प्रेमी हैं।

RGV praises Kantara Chapter1 फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने 'कांतारा चैप्टर 1' में एक्टर और डायरेक्टर के रूप में ऋषभ शेट्टी के काम की खूब तारीफें की हैं। उन्होंने इसे एक शानदार फिल्म बताया है।

ऋषभ शेट्टी के लीड रोल वाली "कांतारा चैप्टर 1" को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली है। 2022 में रिलीज़ होने वाली इस कन्नड़ फिल्म के प्रीक्वल को लेकर काफ़ी उम्मीदें थीं, अब तो यह एक स्लीपर हिट साबित हुई है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के लेखन और निर्देशन भी किया है। इस फिल्म के साथ खुद को एक बार फिर साबित कर दिया है।

बॉलीवुड में सत्या, रंगीला जैसी दर्जनों फिल्मों के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ऋषभ की मेहनत देखकर भारत के सभी फिल्म निर्माताओं को 'शर्मिंदा' होना चाहिए।

राम गोपाल वर्मा ने की ऋषभ शेट्टी की तारीफ 

एक्स पर अपने ट्वीट में, राम गोपाल वर्मा ने लिखा, "कांतारा चैप्टर 1 शानदार है.. भारत के सभी फिल्म निर्माताओं को @Shetty_Rishab और उनकी टीम द्वारा बीजीएम, साउंड डिज़ाइन, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिज़ाइन और वीएफएक्स में किए गए अकल्पनीय प्रयास ( unimaginable effort ) को देखने के बाद शर्म आनी चाहिए.. कंटेंट को भूल जाइए वो को एक बोनस है, उनका प्रयास अकेले #kantarachaoter1 को ब्लॉकबस्टर बनाने का हकदार है..क्रिएटिव टीम का बिना समझौता किए सपोर्ट करने के लिए @HombaleFilms को सलाम......@Shetty_Rishab, मैं तय नहीं कर पा रहा हूँ कि आप एक महान डायरेक्टर हैं या एक ग्रेट एक्टर।"

 

 

ऋषभ शेट्टी ने  आरजीवी को कहा- थैंक्स

ऋषभ ने राम गोपाल वर्मा की इस तारीफ का जवाब देते हुए लिखा, "मैं तो बस एक सिनेमा प्रेमी हूं, सर। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, सर।"

आरजीवी के अलावा, संदीप रेड्डी वांगा, मारुति, यश, जूनियर एनटीआर और प्रभास भी इस फिल्म की तारीफें कर चुके हैं। तमाम स्टार ऋषभ शेट्टी के फैन बन चुके हैं।

कांतारा के बारे में

कांतारा चैप्टर 1 गुरुवार को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज़ हुई। यह फिल्म उस समय से एक हज़ार साल पहले की घटनाओं पर आधारित है। ऋषभ के अलावा, फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!