Rhea Chakraborty को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 5 साल बाद मिला अपना पासपोर्ट, हुईं इमोशनल

Published : Oct 03, 2025, 08:18 PM IST
Rhea Chakraborty Passport

सार

Rhea Chakraborty को 5 साल बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से पासपोर्ट वापिस मिला है। कोर्ट ने जमानत में शर्तों में राहत देते हुए विदेश यात्रा की अनुमति दी है। रिया ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई और नए अध्याय के लिए तैयार होने की बात कही।

Rhea Chakraborty Passport: बीते 5 साल से दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह से विवादों का सामना करती आ रहीं रिया चक्रवर्ती को फाइनली अपना पासपोर्ट वापस मिल गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ यह खुशखबरी शेयर की है और इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने ना केवल उन्हें जमानत से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दी है, बल्कि उन्हें अपना पासपोर्ट रखने की अनुमति भी दे दी है।

नए चैप्टर के लिए तैयार रिया चक्रवर्ती

33 साल की रिया चक्रवर्ती ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे अपना पासपोर्ट दिखा रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "बीते 5 सालों से धैर्य ही मेरा एकमात्र पासपोर्ट था। अनगिनत लडाइयां। असीमित उम्मीदें। आज मेरे हाथ में फिर से मेरा पासपोर्ट है। मैं अपने चैप्टर 2 के लिए तैयार हूं।" इसके साथ उन्होंने फ्लाइट और हाथ जोड़ने की इमोजी शेयर की है।

 

इसे भी पढ़ें : Rhea Chakraborty बनना चाहती थीं सुशांत सिंह राजपूत के बच्चे की मां, खुद कर चुकीं खुलासा

रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में लगाई थी अर्जी

रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए अर्जी लगाई थी। उन्होंने कहा था कि पासपोर्ट पर प्रतिबंध की वजह से उन्हें काम करने में देरी हो रही है और उनके हाथ से प्रोजेक्ट्स भी निकल रहे हैं। कोर्ट ने रिया की अपील पर गौर किया और देखा कि उन्होंने जमानत के लिए रखी गई किसी भी शर्त का उलंघन नहीं किया है और साथ ही कार्यवाही में पूरा सहयोग दिया है। इन सभी बिंदुओं पर नोटिस करने के बाद कोर्ट ने रिया को उनका पासपोर्ट वापस लेने की अनुमति दे दी। अब वे विदेश यात्रा कर सकती हैं और इसके लिए उन्हें कोर्ट से इजाज़त लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शर्तों के साथ मिला रिया चक्रवर्ती को पासपोर्ट

हालांकि, जस्टिस नीला गोखले ने रिया चक्रवर्ती को पासपोर्ट रखने की अनुमति के साथ शर्त रखी है कि उन्हें हर सुनवाई पर कोर्ट में मौजूद रहना होगा। इसके अलावा उन्हें यात्रा से चार दिन पहले इससे जुड़ी डेटल भी शेयर करनी होगी। जैसे कि वे किस उद्देश्य से कहां जा रही हैं? किस होटल में रुकने वाली हैं। साथ ही उन्हें अपना फोन चालू रखना होगा और यात्रा से लौटने के बाद अथॉरिटीज को सूचना देनी होगी।

रिया चक्रवर्ती का पासपोर्ट क्यों जब्त हुआ था?

2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती पर उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था। उनके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस के साथ-साथ केंद्र सरकार की तीन एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ED), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और CBI ने जांच की। कार्रवाई के तहत उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था, जो फाइनली उन्हें वापस मिल गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!