रिया चक्रवर्ती ने हेटर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आउंगी, डर जाउंगी…

Published : Apr 10, 2023, 03:18 PM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 03:22 PM IST
Rhea Chakraborty

सार

रिया चक्रवर्ती 'एमटीवी रोडीज' में गैंग लीडर के तौर पर दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में इस शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जल्द ही टीवी रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें रिया गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रही हैं।

प्रोमो वीडियो में रिया की धमाकेदार एंट्री होती है। इसके बाद रिया लोगों से कहती हैं, 'आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी। डर जाऊंगी। डरने की बारी किसी और की है। मिलते हैं ऑडिशंस पर।'

लोग कर रहे शो को ट्रोल

अब इस प्रोमो में रिया का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स शो को ट्रोल कर रहे हैं। जहां कुछ कहा कहना है कि ये ऐसे क्यों बात कर रही है। वहीं कुछ एक्ट्रेस को गैंग लीडर के रूप में देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि रोडीज का ये सीजन सुपर फ्लॉप होगा। अब शो हिट होगा या फ्लॉप ये तो शो के ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा।

 

रिया ने 2012 में की थी करियर की शुरुआत

रिया चक्रवर्ती ने 2012 में आई तेलुगु फिल्म 'तुनेगा तुनेगा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' से बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा। रिया ने फिल्मों में तो इतनी खास पहचान नहीं बनाई, लेकिन वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी सुर्खियों में आ गईं।

ड्रग्स केस में जेल जा चुकी हैं रिया

दरअसल सुशांत की आत्महत्या के बाद सुशांत के फैमिली वालों ने रिया पर सुशांत को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। साथ ही उनका कहना यह भी था कि रिया ही सुशांत को ड्रग्स देती थीं। इसके बाद रिया ड्रग्स केस की वजह से काफी दिन जेल में भी रहीं। हालांकि अब उनका करियर ट्रैक पर आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया फिलहाल सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी