Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani : शबाना आज़मी के साथ धर्मेंद का लिप लॉक, सनी देओल के पापा ने अब फैंस से मांगा फीडबैक

Published : Jul 29, 2023, 12:00 AM ISTUpdated : Jul 29, 2023, 12:12 AM IST
Dharmendra lip lock with Shabana Azmi

सार

फिल्म के एक सीन में जब धर्मेंद्र और शबाना आजमी आमने-सामने आते हैं, तो लकवा से पीड़ित धर्मेंद्र अपने पुराने प्यार को चूमने के लिए अपनी कुर्सी से उठते हैं । इसके बाद सीनियर एक्टर्स के बीच लिप-लॉक सीन होता है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के सीनियर एक्टर धर्मेंद्र ( Dharmendra) पिछले छह दशकों से अधिक समय से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जर्नी जारी रखे हैं।  करन जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ( Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani ) में  धर्मेंद्र एक्टिंग का जौहर दिखाते हुए नज़र आए हैं । फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। वहीं मूवी एक सीन ने दर्शकों को चौंका दिया है। फिल्म में धर्मेंद और शबाना आज़मी ( Shabana Azmi ) के बीच  लिप लॉक सीन देखकर दर्कश सरप्राइज़ रह गए हैं।

करन जौहर ने की डायरेक्शन में वापसी

RRKPK के जरिए करन जौहर ने डायरेक्शन में 7 साल बाद वापसी की है। वहीं 87 साल के धर्मेंद इतनी उम्र में भी अपना असर छोड़ने में कामयाब रहे हैं । फिल्म के लिए दर्शक थिएटर में पहुंच रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम भूमिका में हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में जया बच्चन, शबाना आज़मी और धर्मेंद्र सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में हैं।

धर्मेंद्र और शबाना आज़मी का लिपलॉक सीन

धर्मेंद्र ने रॉकी के दादा की भूमिका निभाई, वहीं शबाना आज़मी ने आलिया यानि रानी की दादी की भूमिका निभाई है । फिल्म के एक सीन में जब धर्मेंद्र और शबाना आजमी आमने-सामने आते हैं, तो लकवा से पीड़ित धर्मेंद्र अपने पुराने प्यार को चूमने के लिए अपनी कुर्सी से उठते हैं । इसके बाद सीनियर एक्टर्स के बीच लिप-लॉक सीन होता है, जिसे देखकर दर्शक एक्साइटेड हो जाते हैं। फिल्म का ये सीन बेहद अप्रत्याशित था, जिसके बारे में किसी न सोचा भी नहीं था ।

धर्मेंद्र ने पूछा फैंस से अपनी परफॉरमेंस पर सवाल

फिल्म रिलीज होने के बाद से ही यह सीन सुर्खियां बटोर रहा है, खुद धर्मेंद्र ने ट्विटर के जरिए इस पर रिएक्ट किया है। एक्टर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर एक हेडलाइन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उन्होंने अपने फैंस से फिल्म देखने की अपील की है। उन्होंने लिखा, “दोस्तों, R and R ki prem kahani Film…...प्लीज फिल्म देखें..और बताएं.. ..आपका धरम अपना किरदार निभाने में कितना सफल है... इस उम्र में।"

उनके ट्वीट पर रिएक्ट देते हुए, एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, “सर अभी शो देखकर लौटे हैं। आप एकदम यूनिक हैं और शबाना जी @AzmiShabana के साथ आपकी केमिस्ट्री लाजवाब है,” जबकि एक दूसरे ने यूजर्स ने लिखा, “सीनियर सिटीज़न को प्यार करने का अधिकार है।
ये भी पढ़ें-

ब्लू लहंगा पहन रैंप पर उतरी जाह्नवी कपूर, सावन में आप भी ट्राय करें ये ज़बदस्त लुक

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!