
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी, 2025 की रात को जानलेवा हमला हुआ था। इस वजह से उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। इस अफरा-तफरी के बीच, एक्टर रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी ने तुरंत सैफ की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। साथ ही जब सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया, तब रोनित खुद सैफ को घर लेकर गए। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रोनित ने खुद इस बारे में बात की। साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि उस समय सैफ के बाद करीना पर भी हमला हुआ था।
रोनित रॉय ने कहा, 'सैफ के साथ जो हुआ वो पब्लिकली हुआ। मुझे तब झटका लगा, जब मैंने बेबो (करीना) से बात की और सैफ के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मैं उनके घर की रेकी करने गया। मैंने कुछ बहुत ही बेसिक्स सुझाव दिए, लेकिन उनमें से कोई भी लागू नहीं था। ऐसा कोई कारण नहीं है कि वो वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्हें होना चाहिए था। ये बेसिक्स बातें हैं। हर घर में ये होनी चाहिए। इसलिए, मैंने उन बेसिक्स को लागू किया। मैं यह नहीं कहूंगा कि वे गायब थे, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। ऐसा इसलिए है क्योंकि आप ऐसी किसी घटना की उम्मीद नहीं करते और ठीक उसी समय ऐसा होता है, जब आप इसकी उम्मीद नहीं कर रहे होते हैं।'
रोनित ने उस तनावपूर्ण पल का भी जिक्र किया जब सैफ हॉस्पिटल से घर लौट रहे थे। रोनित ने कहा, 'आप जानते ही हैं कि हर जगह कितनी भीड़ थी। जब बेबो अस्पताल से घर के लिए निकलीं, तो उनकी कार के आसपास हल्की-फुल्की धक्का-मुक्की हुई, मानो किसी ने उन पर हमला करने की कोशिश की हो। वो बहुत डर गई थीं। बहुत सारे मीडिया वाले और कुछ और लोग भी थे जो धक्का-मुक्की कर रहे थे और कार हिल रही थी। इसलिए उन्होंने मुझे फोन करके सैफ को घर लाने को कहा। उनके वापस आने के बाद, हमने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर ली थी। वहीं हमें पुलिस का भी पूरा सहयोग मिला और अब सब ठीक है।'