क्या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को डेट कर रहीं पलक तिवारी? अफेयर की खबरों के बीच यूं हुईं स्पॉट

Published : Jun 22, 2023, 11:19 AM IST
Palak Tiwari

सार

इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को हाल ही में एक पार्टी में साथ जाते हुए स्पॉट किया गया। अब दोनों को यूं साथ देखकर उनके अफेयर के रूमर्स तेज हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपने अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। इस बीच बीती रात इब्राहिम और पलक को एक्टर करण मेहता की बर्थडे पार्टी में जाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ने वहां मौजूद पैपराजी को पोज भी दिए।

इब्राहिम-पलक ने की ट्विनिंग

खास बात तो यह थी कि पार्टी में इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी ने ट्विनिंग की थी। जहां पलक ने मिनी स्कर्ट के साथ स्टाइलिश स्लीवलेस टॉप पहना हुआ था। वहीं इब्राहिम ने ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट कैरी किया था। दोनों काफी प्यारे लग रहे थे। इस पार्टी में इब्राहिम-पलक के अलावा आलिया कश्यप, उनके मंगेतर शेन ग्रेगोइरे, अलाया एफ, जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए।

 

यूजर्स के रिएक्शन

भले ही पलक ने इब्राहिम के साथ अपने अफेयर की खबरों को खारिज कर दिया था, लेकिन दोनों को पार्टी में साथ देखकर सबकी निगाहें उन पर ही टिक गईं और उनके अफेयर के रूमर्स और तेज हो गए। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया। जहां एक यूजर ने लिखा, 'दोनों साथ में बहुत क्यूट लगते हैं।' दूसरे ने लिखा, 'ये बी टाउन की नई जोड़ी है। दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि ये एक-दूसरे के लिए ही बने हुए हैं।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'खूबसूरत जोड़ी।'

इब्राहिम-पलक का वर्कफ्रंट

आपको बता दें, पलक तिवारी ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था। वहीं अब पलक संजय दत्त के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट 'द वर्जिन ट्री' की शूटिंग में बिजी हैं। जबकि इब्राहिम करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शंस' की फिल्म से अपनी शुरुआत करेंगे। हाल ही में, उनकी बहन व एक्ट्रेस सारा अली खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी