Thamma के म्यूजिक डायरेक्टर सचिन संघवी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप, जानिए पूरा मामला

Published : Oct 24, 2025, 04:23 PM ISTUpdated : Oct 24, 2025, 04:53 PM IST
Sachin Sanghavi, Sachin-Sanghavi

सार

म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी सचिन-जिगर फेम सचिन संघवी पर 29 वर्षीय महिला ने म्यूजिक एल्बम में काम दिलाने और शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्हें 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। ये मामला बॉलीवुड में हड़कंप मचा रहा है। 

Sachin Sanghvi Sexual Harassment Case: हाल ही में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी 'थामा' में संगीत देने वाले सचिन-जिगर फेम सचिन संघवी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है। मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में हडकंप मच गया। 29 साल की एक लड़की ने उन पर म्यूजिक एल्बम में काम दिलाने और शादी का झांसा देकर सेक्शुअली एब्यूज करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक़ संघवी को 23 अक्टूबर, गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर म्यूजिक कंपोजर के वकील ने उन पर लगे आरोपों को गलत बताया है। मामले में सचिन को जमानत भी मिल गई है। सचिन-जिगर ने ‘थामा’ से बॉलीवुड में ‘स्त्री 2’ समेत कई फिल्मों में संगीत दिया है। 

सचिन संघवी पर लड़की ने क्या आरोप लगाए

रिपोर्ट में पुलिस शिकायत के हवाले से लिखा है कि सचिन संघवी ने आरोप लगाने वाली लड़की से फ़रवरी 2024 में संपर्क किया था। सचिन ने इंस्टाग्राम पर लड़की को मैसेज भेजा था। उन्होंने लड़की से संपर्क कर उसे अपने अपकमिंग म्यूजिक एल्बम में काम देने का वादा किया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए। शिकायतकर्ता का कहना है कि बाद में सचिन ने उसे अपने म्यूजिक स्टूडियो में बुलाया और शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद कई मौकों पर उसका सेक्शुअल असॉल्ट भी किया।

सचिन संघवी के वकील ने किया आरोपों से इनकार?

सचिन संघवी के वकील आदित्य मीठे ने म्यूजिक डायरेक्टर पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "FIR में मेरे क्लाइंट पर लगाए गए सभी आरोप सरासर झूठे और बेबुनियाद हैं। इस मामले में कोई दम नहीं है। मेरे क्लाइंट को हिरासत में लेना गैरकानूनी था। यही वजह है कि उन्हें तुरंत जमानत मिल गई। हम सभी आरोपों का पूरी तरह और स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं।" हालांकि, मामले में अभी तक खुद सचिन का कोई बयान सामने नहीं आया है।

कौन हैं सचिन संघवी?

सचिन संघवी म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर में से एक हैं। वे जिगर सरैया के साथ मिलकर हिंदी और गुजराती फिल्मों में संगीत देते हैं। 2009 से लगातार वे बॉलीवुड फिल्मों में संगीत देते आ रहे हैं। उन्होंने 'लाइफ पार्टनर', 'फ़ालतू', 'ABCD: एनी बॉडी कांट डांस', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'हीरो', 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'परम सुंदरी' और 'थामा' जैसी फिल्मों में संगीत दिया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग
Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?