वो एक्टर जिसने करीना- सैफ पर साधा निशाना, 21 CR फीस, बचाते गार्ड का पैसा

Published : Feb 04, 2025, 03:16 PM IST
saif ali khan

सार

आकाशदीप साबिर ने सैफ अली खान और करीना कपूर खान पर तंज कसा है। उन्होंने करीना की ₹21 करोड़ की फीस पर सवाल उठाते हुए घर के बाहर गार्ड न होने पर हैरानी जताई। फिल्म इंडस्ट्री में महिला-पुरुष कलाकारों की फीस के अंतर पर भी चर्चा हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, saif ali khan attack kareena kapoor fees controversy । आकाशदीप साबिर और उनकी पत्नी शीबा ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपा रिएक्शन दिया है। एक्टर- डायरेक्टर ने करीना कपूर खान के साथ उनके पति को भी निशाने पर लिया है। लेहरन रेट्रो के साथ बात करते हुए, आकाशदीप ने सैफ अली खान पर ताना मारते हुए कहा कि, 21 करोड़ की फीस लेकर भी वह अपने घर के बाहर एक गार्ड का खर्च नहीं उठा सकते हैं।

मेल-फीमेल एक्टर की फीस में भारी अंतर

इंटरव्यू के दौरान आकाशदीप और शीबा ने फिल्म इंडस्ट्री में मेल-फीमेल एक्टर के बीच फीस के डिफरेंस के बारे में भी बात की. शीबा ने कहा कि मौजूदा दौरा में फ्लॉप फिल्म का ठीकरा अपने को- एक्ट्रेस से ज्यादा मेल एक्टर पर फूटता है। शायद इसी वजह से उन्हें ज्यादा फीस दी जाती है। वहीं इसका विरोध करते हुए, आकाशदीप ने जवाब दिया कि वेतन Equality कुछ साल पहले शुरू हुई थी, जब करीना ने अपनी फीस डबल डिजिट में बताई थी। इस पर शीबा भी अड़ गईं, उन्होंने कहा कि मेल और फीमेल एक्टर्स की फीस में काफी अंतर होता है।

जींस छोटी पड़ी तो लगाया जोड़ ? मीरा राजपूत की ड्रेस पर टिकी निगाहें

आकाशदीप ने सैफ-करीना पर कसा तंज

बात पर बात निकली तो आकाशदीप ने सैफ करीना के घर के हमले का मुद्दा उठा दिया । उन्होंने कहा, "₹21 करोड़ की फीस के साथ भी करीना अपने घर के बाहर एक चौकीदार का खर्च नहीं उठा सकती थीं। अभी आप लोग ₹100 करोड़ देंगे फिर आप कुछ करोगे क्या।"

आकाशदीप ने बताई गार्ड-ड्राइवर की जरुरत

आकाशदीप ने यह भी कहा, "मैंने टीवी डिबेट में सैफ और करीना का फेवर करते हुए अपनी बात कही, लेकिन मैं इस बात पर निरुत्तर हो गया कि इतने बड़े-बड़े दो सेलेब्रिटी के घर पर गार्ड नहीं था, वहीं उनके पास एक फुल टाइम ड्राइवर भी नहीं था। लोग कहते हैं, 'यह एक बहुत ही सेफ बिल्डिंग है, इसमें 30 सीसीटीवी हैं।' लेकिन खुद की सेफ्टी भी तो मायने रखती है।

वो बात जिस पर टिका अभिषेक बच्चन के साथ रिश्ता ! ऐश्वर्या राय का खुलासा

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे