सैफ अली खान पर हमला: बांग्लादेशी पहलवान कैसे बना विजय दास?

Published : Jan 21, 2025, 06:23 PM IST
सैफ अली खान पर हमला: बांग्लादेशी पहलवान कैसे बना विजय दास?

सार

बांग्लादेश का शरीफुल्ला भारत आकर नकली दस्तावेजों से विजय दास कैसे बना? उसका मकसद क्या था?   

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं. बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि आरोपी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह बॉलीवुड स्टार के घर में घुस रहा है. उन्होंने कहा कि शख्स का मकसद डकैती या जानबूझकर हमला करना नहीं था. बहरहाल, पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल्ला इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को गिरफ्तार कर लिया है. इतने लंबे नाम वाले शरीफुल्ला ने भारत आकर अपना नाम विजय दास रख लिया था. 

शरीफुल्ला मेघालय में डाकी नदी पार करके भारत में घुसा. बांग्लादेशी नागरिक को भारत आए सात महीने हो चुके हैं. पहले उसने बंगाल के एक निवासी के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सिम कार्ड हासिल किया और फिर मुंबई आ गया. हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने उसे बांग्लादेश का राष्ट्रीय स्तर का पहलवान बताया है. बताया जा रहा है कि उसने जिला और राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती चैंपियनशिप में कम वजन वर्ग में हिस्सा लिया था. भारत में रहने के लिए हिंदू नाम रखना सुरक्षित समझकर उसने नकली सिम और नकली पते का इस्तेमाल करके अपना नाम विजय दास रख लिया! इसके लिए उसने एक स्थानीय व्यक्ति का आधार कार्ड हासिल किया और उससे सिम कार्ड लिया. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. 
   
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था, वह पश्चिम बंगाल के खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर रजिस्टर्ड था. पुलिस अब उसकी मदद करने वालों की तलाश कर रही है. वह नकली हिंदू नाम का इस्तेमाल नौकरी ढूंढने के लिए करता था. लेकिन उसने बिना किसी दस्तावेज वाली जगह पर काम करना चुना. एक ठेकेदार अमित पांडे ने उसे वर्ली और ठाणे के पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलाया. 

पुलिस ने जब उसके फोन की जांच की तो पाया कि उसने बांग्लादेश में कई कॉल किए थे और अपने परिवार से बात करने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करता था. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कौन है, उसका असली मकसद क्या था? क्या वाकई उसे नहीं पता था कि वह सैफ के घर में घुस रहा है? पुलिस को यह भी पता लगाना है कि क्या वाकई उसे बांद्रा में एक अमीर आदमी के घर के बारे में पता था और वह वहां डकैती करने गया था, और उसे नहीं पता था कि वह सैफ का घर है. 

PREV

Recommended Stories

साल 2025 में इन 6 फिल्मों ने की बंपर कमाई, क्या 'धुरंधर' दे पाएगी टक्कर
Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ने फोड़ा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई