इंसिडेंट हुआ था या नहीं...अस्पताल से घर ऐसे पहुंचे सैफ अली खान कि उठने लगे सवाल!

Published : Jan 21, 2025, 06:07 PM ISTUpdated : Jan 21, 2025, 06:14 PM IST
Saif Ali Khan Discharged From Hospital

सार

छह दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ अली खान घर लौट आए। वीडियो में वे स्वस्थ दिख रहे हैं, जिससे उनके कथित हमले पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस के अनुसार, एक चोर ने उन पर चाकू से हमला किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 6 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे सैफ अली खान डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। अस्पताल से घर पहुंचे एक्टर के फर्स्ट विजुअल सामने आए हैं, जिनमें वे एकदम फिट दिख रहे हैं। उन्हें देखकर एकबारगी लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि क्या वाकई उनके साथ किसी तरह की कोई दुर्घटना हुई थी। जिस अंदाज़ में वे अपने घर में एंटर हुए, उसने कई इंटरनेट यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक पैपराजी पेज द्वारा शेयर किया सैफ अली खान का ताजा वीडियो देखकर लोग सैफ अली खान को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल उठा रहे हैं।

अस्पताल से घर इस अंदाज़ लौटे सैफ अली खान

सैफ अली खान 6 दिन तक लीलावती अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जब घर पहुंचे तो उनका अंदाज़ देखने ही लायक था। वे पुलिस जवानों के सुरक्षा घेरे में थे।उन्होंने व्हाइट शर्ट और पैंट पहना हुआ था। आंखों पर काला चश्मा था। बिल्डिंग में एंट्री लेने के बाद सैफ अली खान ने वहां मौजूद पैपराजी के लोगों और फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि, उन्होंने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया।  उनका बस घर के अंदर जाते वक्त का विजुअल ही पैपराजी को मिल पाया।

यह भी पढ़ें : Saif Ali ने छोड़ा लीलावती अस्पताल,अब रिस्की घर छोड़ यहां होंगे शिफ्ट ?

सैफ अली खान का वीडियो देख कन्फ्यूज हुए लोग

सैफ अली खान का ताजा वीडियो देख लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं। वे उन्हें लेकर फैलाई गई सनसनी पर सवाल उठा रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "दाल में कुछ काला लग रहा है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सच में इंसिडेंट हुआ था या नहीं।" एक यूजर ने लिखा, "क्या! वह एकदम ठीक दिख रहा है। इतना हाइप किया...6 बार चाकू...कह रहे थे चाकू घोंपा गया....और बाकी सब।" एक यूजर ने लिखा है, "2 सर्जरी हुईं, फिर भी नॉर्मली चल रहा है। चलो एक बात अच्छी हुई कि इतनी पब्लिसिटी से एचएमपीवी वायरस गायब ही हो गया न्यूज चैनल से।" एक यूजर का कमेंट है, "यहां मैं पीठ के दर्द के कारण चल भी नहीं पा रहा...सैफ सर्जरी के बाद भी ऐसे चल रहा है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।"

 

 

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान 6 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज, डॉक्टरों ने दी एक सलाह

क्या हुआ था सैफ अली खान को

15-16 जनवरी की दरमियानी रात सैफ अली खान के घर में एक घुसपैठिया घुस गया था। पुलिस के मुताबिक़, वह चोरी के इरादे से उस घर में गया था, जहां सैफ से उसकी हाथापाई हुई और उसने उन पर 6 बार चाकू से हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सैफ की रीढ़ की हड्डी और गर्दन में चाकू के गहरे और गंभीर घाव हुए थे। स्पाइनल फ्लूइड को बहने से रोकने के लिए उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी थी। इस बीच पुलिस ने सैफ पर हमला करने के आरोप में बांग्लादेश के रहने वाले 30 वर्षीय मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद को अरेस्ट कर लिया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

साल 2025 में इन 6 फिल्मों ने की बंपर कमाई, क्या 'धुरंधर' दे पाएगी टक्कर
Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ने फोड़ा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई