एंटरटेनमेंट डेस्क, saif ali khan, kareena kapoor knife first outing heavy security । सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) को 23 जनवरी को लीलावती अस्पताल ( Lilavati Hospital ) से छुट्टी मिल गई थी। इससे पहले 16 जनवरी को उनके बांद्रा वाले घर पर एक बांग्लादेशी शख्स ने हमला होने के बाद उनकी सर्जरी की गई थी। वहीं इस घटना के बाद अब पहली बार सैफ अली खान आउटिंग के लिए निकले हैं।
16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा की 11वीं मंजिल स्थित फ्लैट में एक अज्ञात आरोप ने चाकू से हमला कर दिया था। एक्टर पर चाकू से 6 बार किए गए थे। वे खुद ऑटो लेकर हॉस्पिटल पहुंच गए थे। इसके 6 दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी देने के बाद जिस स्टाइल में वे बाहर आए थे, उसके बाद इस पर कई सवाल उठे थे। अब एक बार फिर सैफ उसी अंदाज में दिखाई दिए हैं। रविवार, 26 जनवरी को,सैफ अली खान को पहली बार भारी सिक्योरिटी के साथ अपने घर से बाहर निकलते देखा गया। उनके साथ करीना कपूर भी नजर आईं।
लीलावती अस्पताल में 5 दिन बिताने के बाद सैफ को छुट्टी दे दी गई। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनकी रीढ़ की हड्डी से खून निकल रहा था। इसके बाद उनकी पांच घंटे तक सर्जरी की गई और उन्हें आईसीयू में भिजवाया गया। एक्टर के शरीर से चाकू का एक टुकड़ा निकाला गया था।