फर्जी था सैफ अली खान पर हुआ चाकू का हमला? दावों पर क्या बोले छोटे नवाब

Published : Oct 09, 2025, 02:45 PM IST
Saif Ali Khan

सार

Saif Ali Khan पर 16 जनवरी को मुंबई के पाली हिल स्थित घर में बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम ने चाकू से हमला किया। घायल सैफ ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचे थे। कुछ लोगों ने घटना को फर्जी बताया, सैफ ने ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में इसका जवाब दिया।

Saif Ali Khan Knife Attack Update: छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उन पर चाकू हुए हुए हमले वाली घटना के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन लोगों के बारे में बात की, जिन्होंने इस हमले को फर्जी बताया। दरअसल, इसी साल 16 जनवरी को सैफ अली खान के पाली हिल स्थित निवास पर उन पर बंगलादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद ने हमला किया था, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे और लगभग एक हफ्ते तक अस्पताल में रहे थे।

घायल सैफ अली खान अस्पताल कैसे पहुंचे?

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में जब काजोल ने सैफ अली खान से पूछा कि वे चोट लगने के बाद अस्पताल से कैसे निकले तो उन्होंने कहा, "जब यह (डिस्चार्ज) हुआ तो कुछ लोग थे, जो वहां से जाने के तरीकों पर सलाह दे रहे थे। मीडिया उत्सुक था और कोई मेरी सुन नहीं रहा था। इसलिए मैंने कहा कि अगर मीडिया उत्सुक है तो चलो मामला सुलझा देते हैं। मैं चल सकता हूं तो पैदल ही निकल जाता हूं। यह (इंजरी) बहुत खराब थी। लेकिन ठीक थी। उन्होंने (डॉक्टर्स) टांके लगाए और मैं वहां एक हफ्ता रहा। पीठ में दर्द था। लेकिन सब ठीक था। व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी।"

ये भी पढ़ें : सैफ अली खान पर एक नहीं बल्कि इतने चाकू से हुआ था हमला? एक्टर ने 8 महीने बाद किया शॉकिंग खुलासा

सैफ अली खान ने अपनों सोच के बारे में स्पष्ट करते हुए कहा, "कुछ लोगों ने कहा तुम्हे एम्बुलेंस से जाना चाहिए तो कुछ ने कहा व्हीलचेयर ले लो। लेकिन मेरी सोच थी कि फैमिली, फैन्स या शुभचिंतकों के बीच बेचैनी या चिंता क्यों पैदा करना। मैं बस बाहर जाकर सबको दिखाना चाहता था कि मैं ठीक हूं।"शो पर सैफ अली खान के साथ उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी थीं। उनकी मानें तो हमले के बाद उन्होंने सैफ को व्हीलचेयर के इस्तेमाल की सलाह दी थी। वे कहती हैं, "मैंने उन्हें कहा था कि व्हीलचेयर पर जाओ। वो मेरी बात सुनता क्यों नहीं है?"

चाकूबाजी को फर्जी बताने वालों पर क्या बोले सैफ

सैफ अली खान की मानें तो जब अस्पताल से निकलने के उनके वीडियो वायरल हुए तो कई लोगों ने उन पर हुए चाकू के हमले को फर्जी बताया। सैफ अली खान ने ऐसे लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा, "यह ये दिखाने ने के लिए था कि मैं ठीक हूं। लेकिन कई सारे रिएक्शन आए कि यह फर्जी था। हम ऐसी ही दुनिया में रहते हैं। लेकिन मैंने इसी वजह से यह सब किया।" सैफ आने अपनी बात पर जोर देते हुए आगे कहा, "यह ड्रामा नहीं था। बस जरूरत पड़ने पर अपनी स्ट्रेंथ दिखाने की बात थी।"

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान पिछली बार 'द ज्वेल थीफ' में दिखाई दिए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'हैवान' और 'जिस्म 3' शामिल हैं।

FAQs

सैफ अली खान पर चाकू से हमला कब हुआ था?

सैफ अली खान पर चाकू से हमला इसी साल 16 जनवरी की रात उनके पाली हिल स्थित अपार्टमेंट में हुआ था। उनकी पीठ में चाकू का टुकड़ा धंस गया था।

चाकू के हमले से घायल सैफ अली खान अस्पताल से कैसे पहुंचे थे?

सैफ अली खान जब चाकू के हमले से घायल हुए तो वे ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचे थे।

सैफ अली खान पर चाकू से हमला किसने किया था?

बंगलादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था, जो फिलहाल जेल में बंद है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!