सैफ अली खान ने 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में मुंबई घर में घुसपैठिए द्वारा चाकू से हमले की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हमलावर के पास दो चाकू थे, और सैफ की पीठ में चोट लगी थी।

सैफ अली खान ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सैफ ने चाकू से हमले की घटना के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उस हमलेवार के पास एक नहीं बल्कि दो चाकू थे। उनके इस खुलासे को सुन सभी हैरान रह गए।

सैफ अली खान ने बताया हमले की रात का सच

सैफ अली खान ने कहा, 'मैं जेह के कमरे में घुस गया और अँधेरे में मैंने देखा कि एक आदमी उसके बिस्तर पर चाकू लेकर खड़ा है। मैं उस पर कूद पड़ा और हम लड़ने लगे और फिर, वो पागल हो गया। उसके पास दो चाकू थे, और उसने मुझ पर वार करना शुरू कर दिया। तैमूर ने ऊपर मेरी तरफ देखा और कहा, 'हे भगवान! क्या तुम मर जाओगे?' इस पर मैंने कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लगता।' लेकिन मेरी पीठ में दर्द है। मैं नहीं मरूंगा, मैं ठीक हूं।'

ये भी पढ़ें..

एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के धोखा देने वाले आरोपों पर युजवेंद्र चहल का फूटा गुस्सा, कह दी यह बड़ी बात

क्या बला है मेथड एक्टिंग? मनोज बाजपेयी, रणवीर सिंह के बाद Nawazuddin Siddiqui ने किया सपोर्ट

सैफ अली खान पर कब हुआ था हमला?

कुछ दिन पहले भी, सैफ ने एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा था, 'ऐसा लगता है जैसे हम कितने भाग्यशाली हैं क्योंकि हमलावार मेरे बहुत करीब था। और बिना किसी चोट के बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।' सैफ अली खान को 16 जनवरी 2025 की रात को मुंबई स्थित आवास पर एक घुसपैठिए ने चाकू मार दिया था। हालांकि, मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के आरोपी को कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर लूट के इरादे से सैफ के घर में घुसने का आरोप लगा था। उस पर सैफ और उनके स्टाफ पर लकड़ी के हथियार और ब्लेड से हमला करने का भी आरोप लगाया गया था।