रणवीर सिंह और मनोज बाजपेयी की तरह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भी मेथड एक्टिंग का सपोर्किट किया है। उन्होंने कहा, किरदार में घुसना उसे जीना, उसे अंदर महसूस करना बेहद मुश्किल और गहरा प्रोसेस है।

Nawazuddin Siddiqui also supports method acting : नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं। वे एक्टिंग से ज्यादा किरदार को जीना पसंद करते हैं। अब उन्होंने मायानगरी में मेथड एक्टिंग को अपनाने वाले हीरो को खुलकर सपोर्ट दिया है। मांझी- द माउंटमैन एक्टर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्टिंग के तरीके पर बात की है। हालांकि ये मुद्दा काफ लंबे समय से फिल्म मेकर के बीच चर्चा का विषय रहा है। दुनियाभर में इसके खूब चर्चे होते रहते हैं। कई एक्टर्स ने कहा है कि वे “मेथड एक्टिंग” के जाल में नहीं फंसना चाहते हैं। वहीं मनोज बाजपेयी और रणवीर सिंह तो खुलकर इसका समर्थन करते हैं। अब इस फेहरिश्त में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी शामिल हो गया है।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने किया रणवीर सिंह और मनोज बाजपेयी का सपोर्ट

नवाज़ुद्दीन ने अपने हालिया स्टेटमेंट में खुलकर रणवीर और मनोज का सपोर्ट किया है। नवाज़ुद्दीन ने इसकी डिटेल शेयर करते कहा कि यह प्रोसेस बिल्कुल रियल है। वे खुद अपनी बेहतरीन और यादगार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, उन्हें मेथड एक्टिंग से कोई परहेज नहीं है।

ये भी पढ़ें- 
सारा खान ने की गुपचुप शादी, Ramayan के लक्ष्मण के घर की बनी बहू, देखें PHOTOS

क्या है मेथड एक्टिंग, नवाज ने बताईं बारीकियां

नवाज़ुद्दीन ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि, "नहीं, वो आदमी जो बोल रहा है, वो उसके अंदर झांक के देखा है क्या, वो किन हालातों से गुजर रहा है। उन्होंने होस्ट से सवाल करते हुए कहा कि, ये कह देना कि ये तो बस कहने की बातें होती हैं, नहीं होती कहने की बातें सर। जब आप किसी कैरेक्टर में घुसते हैं तो आपको पता होता है कितनी तकलीफ भर प्रोसेस से गुज़रना होता है। आप जिस किरदार को निभाने वाले हो, उसके जैसा बनना आसान नहीं होता, हर समय वो किरदा हमारे अंदर फंसा होता है। उससे बाहर निकलने की कवायद करने की जरुरत होती है। अब देखिए एक्टिंग का क्या है, आप सॉलेज का एक लड़का बुलाइए, उसे डॉयलॉग दे दीजिए, थोड़ा डायरेक्शन दे दीजिए। वो उसे आसानी से निभा लेगा। नवाज ने कहा, डायलॉग्स तो आखिर सबको याद हो ही जाते हैं, थोड़ा लटका-झटका देकर बोलेगा तो सब वाह-वाह करने लगेंगे। लेकिन मेथड एक्टिंग की बात ही कुछ और होती है। अपने आपको किसी दूसरे कैरेक्टर में ढालना बिल्कुल भी आसान नही है।

ये भी पढ़ें-
बॉबी देओल के बेटे ने क्यों छोड़ दी 12वीं के बाद पढ़ाई? बॉलीवुड डेब्यू पर कही यह बात