Saif Ali Khan Stabbing Case: आरोपी की जमानत याचिका पर पुलिस का बड़ा खुलासा!

Published : Apr 05, 2025, 09:46 AM IST
Saif Ali Khan Stabbing Case

सार

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की जमानत याचिका का पुलिस ने विरोध किया है। पुलिस ने अदालत में FSL रिपोर्ट पेश कर आरोपी के खिलाफ सबूत दिए हैं। आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध रूप से भारत में रह रहा था।

Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर कुछ महीने पहले हमला हुआ था। हालांकि, इसके बाद हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अब आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की है, जिस पर मुंबई पुलिस ने कड़ी आपत्ति जताई है। पुलिस ने अदालत को दिए अपने लिखित जवाब में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट का हवाला दिया। जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस ने अदालत को बताया कि तीनों टुकड़े उसी हथियार का हिस्सा थे, जिसका इस्तेमाल सैफ अली खान पर हमला करने के लिए किया गया था।

पुलिस ने कही यह बात

इसके अलावा, पुलिस ने यह कहते हुए जमानत याचिका का भी विरोध किया कि आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी के फरार होने की संभावना है और इसलिए उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए। पुलिस ने यह भी कहा कि अपराध बहुत गंभीर प्रकृति का है और आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत उपलब्ध हैं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि आरोपी ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया था कि उसने कुछ नहीं किया है और उसे झूठा फंसाया जा रहा है। 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के मुंबई वाले घर पर एक शख्स घुस आया था और उसने उनके बच्चों को किडनैप करने की कोशिश की थी। ऐसे में जब वहां सैफ पहुंचे, तो उसने उन पर 6 बार चाकू से हमला किया। इसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जिसके बाद उनकी कई सर्जरी हुईं और फिर कई दिन बाद उन्हें डिसचार्ज किया गया। हालांकि, अब वो एकदम ठीक हैं। इस घटना के बाद उनके घर पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई थी। वहीं सैफ का परिवार काफी डर गया था।

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें