Saiyaara देखते-देखते थिएटर में रोमांटिक हो गया कपल-देखें Viral Video

Published : Jul 22, 2025, 02:36 PM IST
saiyaara craze couple dance and romance in theater

सार

Mohit Suri Film Saiyaara Craze: फिल्म सैयारा का क्रेज हर तरफ देखने मिल रहा है। अब तो हालात ये कि फिल्म देखते-देखते कपल सिनेमाघर में डांस और रोमांस तक कर रहे है। इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

Ahaan Panday Film Saiyaara Craze: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। दर्शक फिल्म देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक सिनेमाघर का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर सैयारा का क्लाइमैक्स सीन चल रहा है और एक कपल उसके सामने डांस और रोमांस करता दिख रहा है। ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर दनादन कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो पर सोनल एलिगेंट नाम की यूजर ने लिखा- सैयारा सुपरहिट मूवी। एक अन्य ने लिखा- इनके मां-बाप की आईडी पर भेजो ये रील। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

सिनेमाघरों में फिल्म सैयारा का क्रेज

हाल में रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो किसी सिनेमाघर के अंदर का है। इसमें एक कपल को स्क्रीन के सामने रोमांस करते देखा जा रहा है। इस वीडियो पर कमेंट कर एस चनमीत नाम के यूजर ने लिखा- जब इस लड़की के पापासाब देखेंगे तो क्या बीतेगी उन पर, वो सोच रहे होंगे ये तो पढ़ने गई है और ये यहां दोस्त के साथ। सोनाली नाम की यूजर ने लिखा- छपरियों की कमी नहीं है। तरुण दुबे नाम के यूजर ने लिखा- सिनेमाघरों में इस तरह की हरकतों को सपोर्ट नहीं किया जा सकता है। अमिता यादव नाम के यूजर ने लिखा- ओवर एक्टिंग.. अभी बोल तो बॉर्डर पर जाकर लड़ो तो इस आशिक की हालत खराब हो जाएगी। जिगनेश शाह नाम के यूजर ने लिखा- कपल मूवी को देखकर सोच रहा है कि अपनी लाइफ भी ऐसी होगी। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

 

 

फिल्म सैयारा के बारे में

18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म में दोनों के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। सैयारा ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 107.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 35.75 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन यानी पहले मंडे को फिल्म का कलेक्शन 24 करोड़ रहा। फिल्म का इंडिया में ग्रास कलेक्श 128 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड मूवी ने अभी तक 151 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी