War 2 Trailer Update: कब आएगा ऋतिक रोशन की वॉर 2 का ट्रेलर? तारीख का हो गया ऐलान

Published : Jul 22, 2025, 01:21 PM IST
War 2 Trailer Update

सार

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी स्पाय एक्शन ड्रामा ‘वॉर 2’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। 14 अगस्त 2025 को थिएटर्स में दस्तक दे रही इस फिल्म के ट्रेलर के लिए मेकर्स ने एक खास तारीख चुनी है।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' का सिनेमा लवर्स को बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन उससे भी ज्यादा इंतज़ार किया जा रहा है इस फिल्म के ट्रेलर का, जिसके रिलीज की तारीख का ऐलान हो गया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के इंतज़ार की वजह इसका स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म होना तो है ही, लेकिन इससे भी बड़ा कारण है जूनियर एनटीआर का इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखना और ऋतिक रोशन और उनके किरदार का आपस में टकराना। इस कोलैबोरेशन ने फिल्म को 2025 की मोस्ट अवैटेड इंडियन फिल्म्स की कैटेगरी में खड़ा कर दिया है।

'वॉर 2' का ट्रेलर कब होगा रिलीज?

'वॉर 2' का ट्रेलर इस शुक्रवार यानी 25 जुलाई को दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार को इस बात का ऐलान कर दिया। सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स के आधिकारिक हैंडल से लिखा गया है, "अनाउंसमेंट। वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को आउट होगा। 'वॉर 2' 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज की जाएगी।"

'वॉर 2' के ट्रेलर के लिए क्यों चुना गया 25 जुलाई का दिन?

'वॉर 2' का नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने इसके ट्रेलर के लिए 25 जुलाई का दिन चुनने की वजह बताई है। उन्होंने लिखा है, "2025 में इंडियन सिनेमा के दो आइकॉन (ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर)  ने अपनी ग्लोरियस सिनेमैटिक जर्नी के 25 साल पूरे कर लिए हैं। जिंदगी में एक बार आने वाले इस मौके का जश्न मनाने के लिए YRF ने 25 जुलाई की तारीख 'वॉर 2' के ट्रेलर लॉन्च के लिए चुनी है। पेश है दोनों दिग्गजों की जबरदस्त टक्कर। कैलेंडर पर निशान लगा लीजिए।"

 

 

'वॉर 2' के बारे में जानकारी

'वॉर 2' 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' की सीक्वल है। पहले पार्ट का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नज़र आए थे। 'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगी। 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का क्लैश रजनीकांत स्टारर तमिल पैनइंडिया मूवी 'कुली' से होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा