
Sanjay Dutt Wife Maanyata Birthday: संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का आज यानी मंगलवार को जन्मदिन है। इस मौके पर संजय ने पत्नी को इंस्टाग्राम के जरिए विश किया और फोटोज भी शेयर की। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए पत्नी को स्पेशल फील भी कराया। संजय ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मां, मेरी लाइफ में होने के लिए थैंक्यू, आप मेरी ताकत, मेरा सहारा, मेरी सलाहकार, मेरी आधारशिला हैं। भगवान आपको हमेशा खुशी और शांति प्रदान करें। मैं आपसे हमेशा प्यार करता हूं मां। संजय की पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स भी मान्यता को विश कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे माना, आपको ढेर सारा प्यार, हमेशा खुश रहे। त्रिशा दत्त ने ढेर सारे दिल वाले इमोजी शेयर कर मान्यता को विश किया। चंकी पांडे ने लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे। इसी तरह अन्य ने भी विश किया।
मान्यता और संजय दत्त की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन में हुई थी। एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों को मिलवाया था। मान्यता को पहली बार देखते ही संजय उनपर अपना दिल हार बैठे थे। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और मिलना-जुलना शुरू हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को कुछ महीनों तक डेट किया और उसके बाद शादी करने का फैसला लिया। फरवरी 2008 में कपल में गोवा में इंटीमेट वेडिंग की। 2010 में कपल जुड़वा बच्चों के पेरेंट बने। कपल के बच्चों का नाम शाहरान और इकारा हैं।
मान्यता दत्त का फिल्मी करियर खास नहीं रहा। उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में एक आइटम नंबर किया था। वे कमाल राशिद खान की फिल्म देशद्रोही में भी नजर आई। उन्होंने कुछ और फिल्में भी की, जिनकी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। संजय दत्त से शादी के बाद मान्यता से फिल्मों से किनारा कर लिया। फिलहाल वे संजय दत्त प्रोडक्शन्स की सीईओ हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म द भूतनी इसी साल रिलीज हुई थी। इसमें संजय के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह लीड रोल में थे। फिल्म रिलीज के साथ ही महाडिजास्टर साबित हुई। आपको बता दें कि मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।