
Film Saiyaara Craze Peoples Dance In Theater: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने रिलीज के साथ सिनेमाघरों में गदर मचा रखा है। फिल्म को लेकर लोग दीवाने हो रहे हैं। इतना ही नहीं मूवी देखने पहुंचे लोग थिएटर में अपनी कुर्सियों से उठकर स्क्रीन के पास जाकर डांस तक कर रहे हैं। दर्शकों का डांस करते एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ तो भड़ास भी निकाल रहे हैं।
थिएटर में सैयारा देखते-देखते डांस करते लोगों का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। अंशुल श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा-ये तो पेड पब्लिसिटी लग रही है। राव साहब नाम यूजर ने लिखा- क्या सैयारा सैयारा कर रहे हो यार..पका दिया। सोनिका गुरुदेव नाम की यूजर ने लिखा- अगर फिल्म तेरे नाम देख ली तो मर ही जाएंगे। प्रिया दीपिका नाम की यूजर ने लिखा- फिल्म देखी मैंने.. जरूरत से ज्यादा ओवर हाइप किया जा रहा है। अहान पांडे ने रणबीर कपूर की आवाज, स्टाइल और सब कुछ कॉपी किया। अनीत पड्डा ने राधिका मदान के सारे हाव-भाव साफ तौर पर कॉपी किए हैं। आशिकी 2 इससे कहीं बेहतर थी... इसकी कहानी बहुत अच्छी थी, सैयारा फिल्म में इम्पैक्टफुल कहानी का अभाव है..सिर्फ संगीत अच्छा है, वरना ठीकठाक फिल्म है। अंकिता नाम की यूजर ने हाथ जोड़कर रहा- अब बस भी करो। मुफदलाल नाना नाम के यूजर ने लिखा- फिल्म अच्छी है, लेकिन ये छपरी लोग कुछ ओवर ही कर रहे हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को 5 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई में हर दिन इजाफा हो रहा है। पहले दिन फिल्म ने 21.5 करोड़ कमाए थे तो दूसरे दिन मूवी का कलेक्शन 26 करोड़ रहा। वहीं, तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने 35.75 और 24 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 25 करोड़ का कारोबार किया। मूवी ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 132.25 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। इंडिया में फिल्म का ग्रास कलेक्शन 157.50 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 188 करोड़ कमा लिए हैं। आपको बता दें कि सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। डेब्यू के साथ ही दोनों फिल्म इंडस्ट्री पर छा गए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।