रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग 'सैयारा' देखने पहुंचीं श्रद्धा कपूर, लवबर्ड का VIDEO हुआ वायरल

Published : Jul 23, 2025, 01:52 PM IST
Shraddha Kapoor Rahul Mody

सार

श्रद्धा कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी ने साथ में फिल्म 'सैयारा' देखी। अब सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है। श्रद्धा ने पहले ही फिल्म की तारीफ की थी।

Shraddha Kapoor Rahul Mody Viral Video: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है। इस फिल्म को करण जौहर जैसे जाने-माने फिल्म मेकर्स से लेकर आलिया भट्ट और आमिर खान जैसे सेलेब्स देखकर जमकर तारीफ कर चुके हैं। वहीं इस बीच श्रद्धा कपूर भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ सैयारा देखने पहुंचीं। ऐसे में रूमर्ड कपल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं।

क्या है श्रद्धा कपूर-राहुल मोदी की वायरल वीडियो में खास ?

वायरल वीडियो में श्रद्धा कैज़ुअल कपड़ों में नजर आ रही हैं। वहीं उनके बगल में राहुल बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद दोनों थिएटर से बाहर निकलते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान श्रद्धा काफी खुश नजर आ रही हैं। हाल ही में श्रद्धा ने इंस्टाग्राम के जरिए सैयारा की तारीफ की थी। उन्होंने फिल्म की छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, 'मुझे सैयारा से आशिकी हो गई है। प्योर सिनेमा, प्योर ड्रामा, प्योर मैजिक। उफ, बहुत समय बाद इतना इमोशनल फील किया है। इस पल के लिए मैं इस फिल्म को 5 बार देखूंगी।' आपको बता दें सैयारा ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में 132.25 करोड़ रुपए की कमाई करके कई बड़े एक्टर्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

 

कौन हैं राहुल मोदी ?

श्रद्धा और राहुल की बात करें, तो उनकी डेटिंग की अफवाहें पहली बार 2024 की शुरुआत में तब शुरू हुई थीं, जब उन्हें मुंबई में एक डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। हालांकि दोनों ने कभी भी पब्लिक्ली अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्हें अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। राहुल मोदी ने लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और यहां तक ​​कि श्रद्धा और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की कहानी को लिखा है। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के सेट पर हुई थी। इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और तब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Happy Patel Vs Rahu Ketu Collection Day 3: आमिर खान तरसे कमाई को, पुलकित सम्राट का बिगड़ा गणित
Sunny Deol ने किस उम्र में किया डेब्यू, कितनी मिली थी पहली फिल्म के लिए फीस?