Shahid Kapoor की छत्रपति शिवाजी महाराज फिल्म क्यों हुई बंद? डायरेक्टर भी हैरान

Published : Jul 23, 2025, 11:42 AM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 01:01 PM IST
shahid kapoor in chhatrapati shivaji biopic

सार

छत्रपति  शिवाजी बायोपिक पर बनने वाली फिल्म अब नहीं बनेगी। इसमें शाहिद कपूर मराठा योद्दा की भूमिका निभाने वाले थे। इस पर अमित राय ने कहा- ,'System Is Cruel'। हालांकि ये क्यों बंद हुई इसकी वजह का खुलासा नहीं किया गया है।   

Shahid Kapoor Chhatrapati Shivaji Biopic Shelved: निर्देशक अमित राय ने साल 2024 में छत्रपति शिवाजी महाराज पर बायोपिक बनाने का ऐलान किया था। ऐतिहासिक ड्रामा में शाहिद कपूर मराठा योद्धा की भूमिका निभाने वाले थे। ताजा अपडेट के मुताबिक यह प्रोजेक्ट अब बंद हो गया है। एक इंटरव्यू में, फिल्म मेकर ने इस बात को कंफर्म किया है कि यह बायोपिक नहीं बनेगी, हालांकि उन्होंने इसके पीछे की कोई वजह नहीं बताई है। वहीं मूवी के डायरेक्टर अमित राय ने ये एक्सेप्ट किया कि यह फिल्म उनकी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ( ambitious projects) में से एक थी, लेकिन अब यह मौका वे चूक गए हैं।
 

बहुत बेरहम है फिल्म इंडस्ट्री का सिस्टम: अमित राय

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में, अमित राय ने कहा, "यह सिस्टम बहुत क्रूर है। भले ही आपने 180 करोड़ रुपये की फिल्म [OMG 2] बनाकर अपनी काबिलियत साबित कर दी हो, लेकिन यह काफी नहीं है। कास्टिंग, प्रोडक्शन, स्टारडम और मैनेजमेंट के इस सिस्टम में, एक डायरेक्ट कैसे काम करेगा? आप 5 साल तक एक कहानी के साथ जीते हैं, और कुछ ही मिनटों में कोई 5 पन्नों की एक कहानी लिख देता है, जिसमें बताया जाता है कि फिल्म में क्या गलत है और क्या सही।"

अब खुद ही प्रोड्यूस करेंगे फिल्में !

यह एक्सपीरिएंस अमित के लिए एक सीख और नसीहत बनकर आया, और उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म खुद प्रोड्यूस करने का फैसला किया है। कथित तौर पर उनकी आने वाली मूवी को फिल्म मेकर  हंगेरियन ( Hungarian) सिनेमैटोग्राफर माटे हर्बा ( Mate Harba ) का सपोर्ट मिला है। पॉप्युलर एक्शन और मोशन कैप्चर स्टपर्ट आइजैक हैमन ( Stuppert Isaac Hamann ) भी उनके प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो गए हैं।

अमित राय की अगली फिल्म करना चाहते थे अक्षय कुमार ?

इसी इंटरव्यू में, अमित ने खुलासा किया एक्टर पंकज त्रिपाठी उनकी अगली फिल्म का हिस्सा हैं, जो उनके साथ OMG 2 में काम कर चुके हैं। राय ने बताया कि अक्षय भी उनकी मूवी का हिस्सा बनना चाहते थे। अपने प्रति इस सम्मान के लिए उन्होंने दोनों एक्टर को थैंक्स कहा है। उन्होंने आगे कहा, "एक एक्टर केवल वही करेगा जो बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रहा हो। बहुत कम एक्टर आनेस्ट होते हैं। कभी-कभी, वे सोसायटी के बारे में सच्चाई बताने वाली फिल्म का हिस्सा बनने में इंटरेस्ट नहीं रखते थे, और इसके बजाय एक लव स्टोरी करना चाहते हैं।"


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Happy Patel Vs Rahu Ketu Collection Day 3: आमिर खान तरसे कमाई को, पुलकित सम्राट का बिगड़ा गणित
Sunny Deol ने किस उम्र में किया डेब्यू, कितनी मिली थी पहली फिल्म के लिए फीस?