एंटरटेनमेंट डेस्क. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने भारत में 300 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पर कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह 500 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए तैयार है। देखें फिल्म का ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड...
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो 'सैयारा' ने रिलीज के बाद 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को लगभग 7.87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीसरे वीकेंड में फिल्म की कुल कमाई 19. 87 करोड़ रुपए रही है। फिल्म की तीसरे शुक्रवार और शनिवार को कमाई क्रमशः 5 करोड़ रुपए और 7 करोड़ रुपए रही थी।
25
'सैयारा' ने भारत में कुल कितनी कमाई की
17 दिन में भारत में ‘सैयारा’ की नेट कमाई 304.87 करोड़ रुपए हो गई है। इसके साथ ही 2025 में भारत में 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 'सैयारा' दूसरी इंडियन फिल्म बनी है। इसके पहले विक्की कौशल स्टारर 'छावा' ने यह कमाल किया था, जिसका भारत में नेट कलेक्शन 615 करोड़ रुपए से ज्यादा था, जिसका निर्देशन लक्ष्मण राम उतेकर ने किया था।
35
2025 की सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म
'सैयारा' यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गई है। क्योंकि इसे 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने में 17 दिन लगे। जबकि 'छावा' ने यह आंकड़ा महज 9 दिन के अंदर छू लिया था। इस फिल्म 9वें दिन 44 करोड़ रुपए कमाए थे और 9 दिन का कुल कलेक्शन 323.51 करोड़ रुपए हो गया था।
17वें दिन की कमाई के आंकड़े आने के बाद 'सैयारा' की दुनियाभर में कमाई 485 करोड़ रुपए के आसपास हो गई है। हालांकि, अभी ओवरसीज कलेक्शन की जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि YRF फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म इसी हफ्ते ग्लोबली 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
55
'सैयारा' ने फिल्म के मेकर्स को किया मालामाल
'सैयारा' जिस रफ़्तार से कमाई कर रही हैं, उसे देखते हुए कोई भी यह अंदाजा लगा सकता है कि इसके मेकर्स इस फिल्म से किस कदर मालामाल हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से देखें तो मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का रेवेन्यू 259.87 करोड़ रुपए हो गया है, जो बजट के मुकाबले 577 फीसदी से ज्यादा है।