मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा ने 22 दिनों में भारत में ₹308.75 करोड़ की कमाई की। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के त्योहारों के कारण इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई में और बढ़ोतरी हो सकती है।
सैयारा ( Saiyaara ) ने अपनी रिलीज के तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं। 8 जुलाई को इस रोमांटिक मूवी की ने सफलतापूर्वक 22 दिन पूरे किए। सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 21 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹ 308.75 करोड़ की कमाई की।
25
अब रक्षाबंधन का पर्व आ गया है, इसके बाद स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में इसकी कमाई में फिर तेजी से बढोतरी हो सकती है। वहीं यहां हम सैयारा का 22वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी शेयर कर रहे हैं।
35
मोहित सूरी ( Mohit Suri ) के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘सैयारा’ ने भारत में तीन हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। आज यानी 8 जुलाई को 22वें दिन इस मूवी ने भारत में लगभग 1.39 करोड़ की कमाई की है।
45
सैयारा ने ओपनिंग डे पर ₹ 21.5 Cr की कमाई करके की थी। इस मूवी ने अपना एक दिन का सबसे ज्यादा कलेक्शन तीसरे दिन ₹ 35.75 Cr की कमाई की थी। वहीं पहले हफ्ते की कुल कमाई का (Week 1 Collection) ₹ 172.75 Cr की थी ।
55
सैयारा ने अपने दूसरे हफ्ते ( Week 2 Collection ) ₹ 107.75 Cr की कमाई की थी। पहले वीक से 65 करोड़ की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं तीसरे वीक का कलेक्शन ₹ 28.25 Cr रुपए दर्ज किया गया। ये दूसरे हफ्ते से 79 करोड़ की कमी थी। हालांकि फिल्म अभी भी थिएटर में जमी हुई है। ठीक- ठाक कमाई कर रही है।