
Saiyaara-Son of Sardaar 2-Dhadak 2 Collection: सिनेमाघरों में इस वक्त तीन फिल्में सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां रिलीज के 26 दिन बाद भी फिल्म सैयारा का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है, वहीं, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 को कमाई करना मुश्किल हो रहा है। इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज को 12 दिन हो गए हैं और कोई भी 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं पाई है।
डायरेक्टर मोहित सूरी और न्यू कमर अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की रिलीज 26 दिन पूरे हो गए हैं। अभी भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म अपनी रिलीज के चौथे वीक भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। सैयारा ने हालिया रिलीज फिल्म सन ऑफ 2 और धड़क 2 के बीच भी अपना जलवा कायम रखा है। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने अपने चौथे शनिवार को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, रविवार को 4 करोड़ कमाए थे। इसी तरह सोमवार को 1.35 करोड़ कमाए तो चौथे मंगलवार को 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि पहले वीक मूवी ने 172.75 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे वीक 107.75 करोड़ कमाए थे। तीसरा वीक इसका कलेक्शन 26.25 करोड़ रहा। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 321.35 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 547.43 करोड़ का कलेक्शन किया है।
ये भी पढ़ें... ऋतिक रोशन ने ठुकराई 7 फिल्में, इसमें से 5 में किया आमिर खान ने काम-सब रही सुपरहिट
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की हालत बॉक्स ऑफिस काफी खराब नजर आ रही है। मूवी की रिलीज को 12 दिन पूरे हो गए है। 1 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन इसने 8.25 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन इसकी कमाई 9.25 करोड़ के करीब रही। इसके बाद इसकी कमाई का आंकड़ा गिरता चला गया। पहले वीक फिल्म ने 33 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे सोमवार इसने 1.1 करोड़ कमाए और मंगलवार को इसने 1.28 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 44.38 करोड़ की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें... देश की 6 फिल्मों के सबसे कमाऊ सीक्वल, 3 एक हजार करोड़ पार-क्या वॉर 2 दे पाएगी टक्कर?
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 की हालत तो सन ऑफ सरदार 2 से खस्ता नजर आ रही है। फिल्म की कमाई अब लाखों पर आ गई है। 1 अगस्त की रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन इसने 3.75 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन इसकी कमाई 4.15 करोड़ रही। फिर कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली। पहले वीक इसने 16.7 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे सोमवार 60 लाख और मंगलवार को 65 लाख रुपए कमाए। अभी तक इसका इंडिया में कलेक्शन 21.65 करोड़ हो गया है।