Video: जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, चिल्लाते हुए एक शख्स को दिया धक्का

Published : Aug 12, 2025, 05:42 PM IST
Jaya Bachchan angry video

सार

Jaya Bachchan Angry Video: जया बच्चन ने दिल्ली में एक फैन को सेल्फी लेने की कोशिश पर धक्का दे दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। साथ ही उनके गुस्से और अहंकार पर सवाल उठाए।

Jaya Bachchan Pushes Man: एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वहीं अब जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बार फिर अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रही हैं।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल मंगलवार यानी 12 अगस्त को जया बच्चन नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पहुंची थीं। इस दौरान एक शख्स उनके पास सेल्फी लेने के लिए गया। जया को यह अच्छा नहीं लगा और उन्हें अचानक गुस्सा आ गई। ऐसे में उन्होंने उस शख्स को जोर से धक्का दे दिया और कहने लगीं कि 'क्‍या कर रहे हैं आप। वॉट इज दिस?' इसके बाद वो उसे गुस्से में उस शख्स को घूरने लगीं। वहीं इसके बाद वो शख्स उनसे माफी मांगने लगा।

 

ये भी पढ़ें..

Param Sundari Trailer: रोमांस के बीच नॉर्थ-साउथ को लेकर लड़ते दिखे जान्हवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें Video

जया बच्चन को लोगों ने किया जमकर ट्रोल

जया का ऐसा व्यवहार देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। वहीं लोगों को जया का यह रवैया अच्छा नहीं लगा और वो उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। जहां एक यूजर ने लिखा, 'जया बच्चन ने फिर से वही किया। वो आसानी से फोटो खिंचवाने से मना कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने उस आदमी को धक्का दे दिया, हमेशा इतना अहंकार क्यों करना? वो पब्लिक लाइफ में रहने लायक नहीं हैं। सोचिए अगर किसी बीजेपी सांसद ने ऐसा किया होता तो कितना गुस्सा आता।' दूसरे ने लिखा, 'ये काफी चौंकाने वाला है। जया बच्चन फिर से उसी रूम में दिखीं। एक व्यक्ति ने सेल्फी मांगी, तो वो बस मना कर सकती थीं, लेकिन इसके बजाय वो उस पर टूट पड़ीं। यह अहंकार कहां से आया?' आपको बता दें इससे पहले भी, जया को मीडिया और पैपराजी द्वारा उनकी तस्वीरें लेने पर अपना आपा खोते हुए देखा गया है। एक इंटरव्यू में, उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पैपराजी कल्चर से नफरत है और वो केवल तभी तस्वीरें खिंचवाना पसंद करती हैं जब किसी इवेंट में होती हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?
2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर