
Param Sundari Trailer: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के मुंडे का किरदार निभा रहे हैं, जो केरल पहुंचकर जान्हवी कपूर से मिलता है। ऐसे में उनके बीच नॉर्थ और साउथ के मिलन की एक मजेदार लव स्टोरी नजर आती है।
'परम सुंदरी' के ट्रेलर की शुरुआत परम और सुंदरी के चर्च में फ्लर्ट करने से होती है। सुंदरी, जो केरल की एक डांसर होती है। वहीं परम सचदेव दिल्ली से होता है, जो केरल आता है और पहले ही दिन अपने घर के पास उससे मिलता है। उनका रिश्ता काफी फिल्मी होता है। हालांकि, आखिरी में सुंदरी, परम पर सबकी भावनाओं से खेलने का आरोप लगाती है। ऐसे में देखना खस होगा कि वो सुंदरी समेत सभी को कैसे समझाएगा? इसके बाद इस ट्रेलर में जान्हवी का नॉर्थ और साउथ को लेकर जबरदस्त मोनोलॉग भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें..
कैसे थे Jolly LLB 3 के पिछले दोनों पार्ट? OTT पर भी ले सकते हैं इनका मजा
'परम सुंदरी' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं लोगों को भी इसका ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। जहां एक यूजर ने लिखा, 'आखिरी में जान्हवी कपूर का डायलॉग बहुत मजेदार था , लंबे समय बाद इतनी मजेदार रोमांटिक फिल्म आ रही है। ' दूसरे ने कहा, 'बॉलीवुड का पुराना रोमांटिक कॉमेडी एरा वापस आ गया है। सैयारा और अब यह बहुत ही अच्छा लग रहा है। ' तीसरे यूजर ने कहा, 'सिड परम के रूप में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं!' वहीं चौथे ने कहा, 'यह एक अच्छी रोमांटिक कॉमेडी है! ऐसी फिल्में सबको देखनी चाहिए।' वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शायद यह फिल्म किसी साउथ फिल्म की कॉपी है। आपको बता दें इस फिल्म में सिद्धार्थ मलहोत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी अहम रोल में हैं। दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।