War 2-Coolie में बिग क्लैश, रन टाइम-बजट और पहले दिन कौन कितना कमा सकती है? जानें

Published : Aug 12, 2025, 04:57 PM IST
war 2 vs coolie big clash at box office on 14 august 2025 details

सार

War 2-Coolie Big Clash: 14 अगस्त को सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है। ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की फिल्म कुली एक साथ रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों में सुपरस्टार्स हैं। रिलीज से पहले जानते हैं दोनों फिल्मों के बारे में।

War 2-Coolie Box Office Big Clash: रजनीकांत की फिल्म कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 एक ही दिन यानी 14 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में भारी क्रेज देखा जा रहा है। एडवांस बुकिंग भी दनादन हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ेगा, ये तो पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आने के बाद पता चलेगा। उससे पहले दोनों मूवीज के रन टाइम, बजट और पहले दिन कौन कितना कमाई कर सकती हैं, इसके बारे में जानते हैं।

क्या है वॉर 2 और कुली की स्टोरीलाइन और बजट

पहले बात करते है ऋतिक रोशन और जूनियर की फिल्म वॉर 2 के बारे में। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 की स्टोरीलाइन कुछ इस तरह है कि कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) पर देशद्रोह का आरोप लगता है और उसका बैचमेट उसे ढूंढने के लिए मिशन पर निकलता है। दोनों के बीच काफी गलतफहमियां भी पैदा होती है। आखिर में क्या होता है, ये तो मूवी देखकर पता चला चलेगा। डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म का बजट 400 करोड़ के करीब है। इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। बात रजनीकांत की कुली की करें तो इसकी कहानी एक पुराने स्मगलर देवा (रजनीकांत) की है, जो दोबारा अपनी गैंग बनाता है और सोने की घड़ियों की टेक्निक का इस्तेमाल कर मालामाल होता है। कुली का बजट भी 400 करोड़ ही है। इसके डायरेक्टर लोकेश कनगराज और प्रोड्यूसर कलानिधि मारण हैं। फिल्म का प्रोडक्शन सन पिक्चर के बैनर तले किया गया है।

ये भी पढ़ें... देश की 6 फिल्मों के सबसे कमाऊ सीक्वल, 3 एक हजार करोड़ पार-क्या वॉर 2 दे पाएगी टक्कर?

कुली और वॉर 2 का रन टाइम और स्टारकास्ट के बारे में

रजनीकांत की फिल्म कुली का रन टाइम 170 मिनट है। इसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, आमिर खान, रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, कन्ना रवि, मोनिशा ब्लेसी, काली वेंकट हैं। वहीं, वॉर 2 का रनटाअइम 173 मिनट है। फिल्म में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर, बॉबी देओल, आलिया भट्ट, शरवरी वाघ भी हैं।

ये भी पढ़ें... कैसे थे Jolly LLB 3 के पिछले दोनों पार्ट? OTT पर भी ले सकते हैं इनका मजा

कुली और वॉर 2 ओपनिंग डे कलेक्शन प्रीडिक्शन

कुली और वॉर 2 दोनों की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है। लोगों में दोनों ही फिल्मों को देखने का क्रेज है। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया है कि ओपनिंग डे पर कौन सी मूवी कितनी कमाई कर सकती है। फिल्म वॉर 2 को लेकर प्रीडिक्शन है कि ये पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 80 से 100 करोड़ का कलेक्शन करेंगी। वहीं, इंडिया में ये 25 से 35 करोड़ के साथ अपना खाता खोल सकती है। वहीं, कुली की बात करें तो ये दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 150 करोड़ के साथ ओपनिंग कर सकती हैं। इंडिया में ये पहले दिन 80-90 करोड़ कमा सकती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी