
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस की गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म एंग्री यंग मैन (Angry Young Men) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। ये डॉक्यूमेंट्री बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर पर बेस्ड हैं। मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूरी खान और अख्तर फैमिली शामिल हुई। इस मौके पर सलमान ने कई खुलासे भी किए। आपको बता दें कि सलीम-जावेद ने मिलकर करीब 24 फिल्मों की कहानी लिखी थी, जिसमें से 22 ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। दोनों ने ही अपनी इन फिल्मों की वजह से इंडस्ट्री में खूब नाम, पैसा, शोहरत कमाई, लेकिन जब इनकी जोड़ी टूटी तो हर कोई दंग रह गया था। आपको बता दें कि डायरेक्टर नम्रता राव की इस डॉक्यूमेंट्री को 20 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
क्यों है एंग्री यंग मैन के ट्रेलर में
सलीम-जावेद पर बनी डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मैन के 2.40 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में सलमान खान कहते हैं- मैंने अब तक कई इंटरव्यू दिए लेकिन पहली बार नर्वस हो रहा हूं। ट्रेलर में सलीम-जावेद द्वारा लिखी कहानी पर फिल्मों के सीन्स के साथ डायलॉग्स भी देखने और सुनने को मिल रहे हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में आमिर खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शबाना आजमी, शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। इस डॉक्यूमेंट्री सलीम-जावेद की गई यादगार तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं। आपको बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री को 3 एपिसोड में तैयार किया है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में क्या बोले सलमान खान
एंग्री यंग मैन का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मंगलवार को मुंबई की ताज लैंड्स एंड में आयोजित किया गया। इस मौके पर सलामन खान, सोहेल खान, अर्पिता खान, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, फरहान अख्तर, जोया अख्तर सहित अन्य मौजूद थे। इवेंट में सलीम-जावेद की फिल्म से अपना फेवरेट डायलॉग के बारे में सलमान बोले उनका पसंदीदा डायलॉग- मेरे पास मां है.. हैं। इतना ही नहीं सलमान बोले- ये दोनों आज भी सबसे महंगे राइट्स हैं, अगर दोनों एक्टिंग करते तो पता नहीं आज हमारा क्या होता।
सलीम-जावेद की फिल्में
आपको बता दें कि सलीम जावेद की जोड़ी ने 24 फिल्में लिखी। इन फिल्मों में दीवार, जंजीर, शोले, त्रिशूल, सीता और गीता, क्रांति, हाथी मेरे साथी, डॉन, यादों का बारात, काला पत्थर, मिस्टर इंडिया, मजबूर, जमाना, शान, ईमान धरम, आखिरी दाव सहित अन्य फिल्में लिखी।
ये भी पढ़ें...
इतना क्लासी और आलीशान है सोनम कपूर का मुंबई वाला घर, 12 INSIDE PHOTOS
कौन है ये बच्ची, जो बनी इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल SUPER STAR