लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से बेखौफ सलमान खान! सोशल मीडिया पर किया यह बड़ा ऐलान

Published : Oct 27, 2024, 03:33 PM ISTUpdated : Oct 27, 2024, 03:34 PM IST
Salman Khan Bulletproof Car

सार

लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बावजूद, सलमान खान ने अपने वर्ल्ड टूर 'द बैंग रीलोडेड' की घोषणा की है। यह टूर 7 दिसंबर से दुबई में शुरू होगा, जिसमें कई सितारे शामिल होंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी को नज़रअंदाज़ करते हुए सलमान खान अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ऐलान किया है। हम बात कर रहे हैं उनके वर्ल्ड टूर 'द बैंग रीलोडेड' की, जो 7 दिसंबर से शुरू होगा और हर बार की तरह इस बार भी कई जाने-पहचाने चहेरे विदेश की अलग-अलग लोकेशन पर सलमान के साथ स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नज़र आएंगे। सलमान ने रविवार (27 नवम्बर) अपने इस टूर के ऐलान किया है।

सलमान खान ने अनाउंस किया 'द बैंग रीलोडेड' टूर

सलमान खान ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने मोस्ट अवैटेड वर्ल्ड टूर 'द बैंग रीलोडेड' का अनाउंसमेंट किया। उन्होंने टूर का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "द बैंग टूर रीलोडेड के लिए 7 दिसंबर 2024 को दुबई तैयार रहिए।" पोस्टर में सलमान खान के अलावा तमन्ना भाटिया, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल भी नज़र आ रहे हैं। सलमान ने पोस्टर के साथ इन सभी लोगों को टैग भी किया है। सलमान खान के इस टूर को सोहेल खान की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी सोहेल खान एंटरटेनमेंट और जेए इवेंट एलएलपी द्वारा मैनेज और डायरेक्ट किया जा रहा है।

 

 

कैसे बुक कर सकते हैं सलमान खान के द बैंग रीलोडेड टूट के टिकट

सलमान खान का द बैंग रीलोडेड टूर 7 दिसंबर को स्टूडियो अ. दुबई हार्बर में शुरू होगा। इसके बाद सलमान और उनकी टीम मिडिल ईस्ट में जेद्दा और दोहा जैसे शहरों में परफॉर्म करेगी। सलमान ने अपनी पोस्ट में ऐलान किया कि उनके टूर के टिकट प्लेटिनमलिस्ट पर उपलब्ध हैं, जहां से लोग अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

लॉरेंस बिश्नोई से बेख़ौफ़ सलमान शूटिंग में व्यस्त

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐसा लगता है कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई से मिली जान से मारने की धमकी से बेख़ौफ़ हैं। वे जहां 'बिग बॉस 18' के 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड के लिए लगातार शूटिंग कर रहे हैं तो वहीं उन्होंने फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। ख़बरों की मानें तो शनिवार को उन्होंने रोहित शेट्टी की अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' के लिए कैमियो शूट किया तो वहीं वे ए. आर. मुरुगाडॉस के निर्देशन वाली 'सिकंदर' की शूटिंग भी कर रहे हैं। 'सिंघम अगेन' 1 नवम्बर को रिलीज हो रही है तो वहीं 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

और पढ़ें…

सक्सेस के 7 पंजाबी मंत्र! जानिए शाहिद कपूर ने आखिर क्या बताया?

इंडियन आर्मी आतंकियों का...835 करोड़ की 'रामायण' की सीता का विवादित बयान वायरल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार