शुरू होने से पहले ही बंद हुई सलमान खान की 500 करोड़ी फिल्म! जानिए चौंकाने वाली वजह

सार

सलमान खान और एटली कुमार की 500 करोड़ की फिल्म A6 फिलहाल ठंडे बस्ते में! जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि यह फिल्म बंद होने की कगार पर पहुंच गई। 

पिछले दिनों ऐसी चर्चा थी कि सलमान खान डायरेक्टर एटली कुमार के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं, जिसका शुरुआती टाइटल A6 रखा गया है। दावा यह तक किया जा रहा था कि इस फिल्म के निर्माण पर 500 करोड़ रुपए खर्च होने वाला है। हालांकि, ताजा ख़बरें जो इशारा कर रही हैं, वह बेहद शॉकिंग है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और एटली की यह फिल्म फिलहाल के लिए बंद हो गई है। इसके पीछे की वजह और भी ज्यादा चौंकाने वाली है।

आखिर क्यों बंद हुई सलमान खान की अपकमिंग फिल्म?

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सलमान और एटली की फिल्म के बंद होने के पीछे की वजह इसकी कास्टिंग से जुड़ा मुद्दा है। बताया आ रहा है कि मेकर्स पहले कमल हासन और रजनीकांत को फिल्म में लेने वाले थे। लेकिन जब उनके साथ बात नहीं बनी तो उन्होंने हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ को कास्ट करने की इच्छा जाहिर की। सलमान खान ने विल स्मिथ से संपर्क करने में एटली कुमार की मदद की और दोनों की बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही थी। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने सलमान खान के साथ साउथ के एक सुपरस्टार को फिल्म में रखने की मांग कर डाली।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : सलमान खान की सिकंदर पर हुआ नया ऐलान, इस तारीख को आ सकता है फिल्म का ट्रेलर

प्रोडक्शन हाउस ने सलमान और एटली की फिल्म से खींचे हाथ

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है कि सन पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के नाते साउथ सुपरस्टार्स के साथ बड़ी फ़िल्में बनाता है। बताया जा रहा है कि जब रजनीकांत और कमल हासन के साथ बातचीत विफल रही तो सन पिक्चर्स ने बिना साउथ के सुपरस्टार्स के इंटरनेशनल फिल्म के साथ जुड़ने से मना कर दिया। उन्होंने एटली कुमार से कहा कि वे चीजों को संभालकर रखें और इस पर फिर से काम करें।

यह भी पढ़ें : तुम्हे खुद पर शर्म आनी चाहिए....सलमान खान ने भतीजे को क्यों लगाई फटकार

सलमान खान और एटली कुमार कर रहे प्रोडक्शन हाउस से बात

इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि अभी यह प्रोजेक्ट पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। एटली कुमार और सलमान खान सन पिक्चर्स के साथ मसलों को सुलझाने और प्रोडक्शन हाउस को मनाने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं। सलमान और एटली इस फिल्म पर काम करना चाहते हैं, क्योंकि यह उनका सपना है और वे इसे साकार करना चाहते हैं। सन पिक्चर्स के साथ उनका मसला सुलझता है या नहीं और फिल्म A6 किस दिशा में आगे बढ़ती है? इसकी स्थिति मार्च के अंत तक साफ़ हो सकती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द