सार

सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान और उनके दोस्तों को हिंदी न आने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें हिंदी नहीं आती तो उन्हें शर्म आनी चाहिए। सलमान ने उन्हें हिंदी सीखने की सलाह भी दी।

Salman Khan On Nephew Arhaan Khan Podcast. सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। इसकी बानगी हाल ही में उस वक्त देखने को मिली, जब वे अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अरहान और उनके दोस्तों को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उन्हें हिंदी क्यों नहीं आती। सलमान ने अपने भतीजे और उसके दोस्तों को कहा कि अगर वे हिंदी नहीं जानते हैं तो उन्हें शर्म आनी चाहिए। 22 साल के अरहान खान अरबाज़ खान और उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं।

सलमान खान ने भतीजे को दी हिंदी में बात करने की सलाह

जब सलमान अरहान के पॉडकास्ट पर पहुंचे तो उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसी दौरान सलमान ने इंग्लिश में बात कर रहे अरहान और उनके दोस्तों को टोका और कहा, "पहले तो आप लोग ये सब हिंदी में करो।" इस पर अरहान ने हंसते हुए कहा, "हिंदी आता नहीं है इनको।" फिर अरहान के एक दोस्त ने कहा, "हिंदी बहुत खराब है।" तब सलमान ने मजाकिया लहजे में उसके शब्दों को दोहराया और कहा, "अभी हिंदी में बात करो, मैं उसे सही करूंगा।"

यह भी पढ़ें : सलमान खान पर हुआ कमेंट तो भड़कीं उर्फी जावेद, बोलीं- सामने बोलकर दिखा...

भतीजे अरहान की बात सुन भड़क उठे सलमान खान

सलमान की बात सुन अरहान हंसने लगे और बोले कि अब उनकी हिंदी की क्लास होगी। फिर उन्होंने कहा कि यह अब लैंग्वेज बैरियर बनने जा रहा है। इस पर सलमान ने उन्हें फटकार लगाई और कहा, "तुम्हे इस बात को लेकर खुद पर शर्म आनी चाहिए कि तुम्हे हिंदी नहीं आती। तुम्हे उन दर्शकों का ध्यान रखना चाहिए, जो पूरी तरह हिंदी बोलते हैं। लेकिन यह तुम खुद के लिए कर रहे हो? है ना? किसी और को दिखाने के लिए नहीं?" 

YouTube video player

यह भी पढ़ें : सोनू सूद ने क्यों मारी थी सलमान खान की फिल्म को लात? 13 साल बाद बताई वजह

सलमान खान की बात सुन अरहान और उनके दोस्त हिचकिचाने लगे। इस पर सलमान ने पूछा, "क्या आप लोग इससे (पॉडकास्ट) पैसा कमाओगे?" अंत में सलमान ने अरहान और उनके दोस्तों को उनके करियर को लेकर सलाह भी दी।