सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की फिल्म 'दबंग' में विलेन छेदी सिंह के रोल में दिखे सोनू सूद की मानें तो उन्हें इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी 'दबंग 2' भी ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। 51 साल के सोनू सूद ने 'दबंग 2' की रिलीज के लगभग 13 साल बाद यह खुलासा किया है और फिल्म को ठुकराने की वजह भी बताई है। उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सोनू इन दिनों अपनी फिल्म 'फ़तेह' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 10 जनवरी को रिलीज होगी। इसी सिलसिले में वे एक इंटरव्यू में बात कर रहे थे।
सोनू सूद ने क्यों ठुकराई थी सलमान खान की 'दबंग 2'
सोनू सूद ने ह्यूमन ऑफ़ बॉम्बे से बातचीत के दौरान कहा कि सलमान खान और अरबाज़ खान उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने उन्हें 'दबंग 2' में छेदी सिंह के भाई का रोल करने के लिए कहा था। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। बकौल सोनू सूद, "सलमान और अरबाज़ मेरे लिए फैमिली जैसे हैं। इसलिए उन्होंने मुझे छेदी सिंह के भाई का रोल करने के लिए कॉल किया। लेकिन मैंने वह ठुकरा दिया।" सोनू आगे कहते हैं, "कहीं ना कहीं, इस रोल ने मुझे एक्साइटेड नहीं किया। सलमान और अरबाज़ बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मुझे रोल करने को कहा, लेकिन मैंने जवाब दिया- 'मुझे एक्साइटमेंट नहीं आ रहा ये रोल को लेकर तो मैं कैसे कर पाऊंगा।' उन्होंने कहा- ठीक है, कोई बात नहीं।"
पहले क्या होने वाली थी 'दबंग 2' की कहानी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने 'दबंग 2' की कहानी को लेकर हिंट दिया था कि इसमें छेदी सिंह का भाई चुलबुल पांडे से बदला लेने के लिए आता है। लेकिन जब सोनू सूद तैयार नहीं हुए तो इसमें प्रकाश राज को मुख्य विलेन के रोल में लेकर उनके साथ निकितन धीर और दीपक डोबरियाल की एंट्री भी कराई गई। यह फिल्म 21 दिसंबर 2012 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म ने भारत में 155 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड 253.54 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। जबकि इसके पहले पार्ट (जिसमें सोनू सूद विलेन थे) यानी 'दबंग' की भारत में नेट कमाई 138.88 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 221.14 करोड़ रुपए रही थी।
सोनू सूद की फिल्म ‘फ़तेह’ के बारे में
फ़तेह एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सोनू सूद ने सिर्फ इसमें मुख्य भूमिका ही नहीं निभाई, बल्कि इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म में सनु के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज़, नसीरुद्दीन शाह और दिव्येंदु भट्टाचार्य की भी अहम् भूमिका है।
और पढ़ें…
नए घर में शिफ्ट हुए सोनू सूद, बने इन सुपरस्टार्स ने पड़ोसी, बंगले की कीमत करोड़ों में
दोस्तों की थाली का बचा खाना खा लेते हैं जैकी चैन, सोनू सूद के लिए बनाते थे डिनर