Mukesh Ambani ने इतने खास अंदाज में मनाया Salman का बर्थडे,जामनगर पहुंची फैमिली

salman khan birthday celebration with mukesh ambani family

एंटरटेनमेंट डेस्क, salman khan birthday celebration with mukesh ambani family । सलमान खान का मुकेश अंबानी फैमिली के साथ बहुत करीबी रिश्ता है। भारत के इस सबसे रईस शख्स के हर इवेंट में भाईजान मुस्तैदी से जुटे रहते हैं। वहीं सलमान के जन्मदिन पर अंबानी परिवार ने उन्हें वैरी स्पेशल गिफ्ट दिया है। इस मौके के लिए एशिया के सबसे धनी परिवार ने अपने होम टाउन में एक ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया था। इसमें केवल करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। बता दें कि 26- 27 दिसंबर की दरम्यानी रात को  बॉलीवुड के दबंग खान का बर्थडे सेलीब्रेशन हुआ था। मुंबई में बहन अर्पिता और भांजी आयत के साथ उन्होंने फैमिली और क्लोज फ्रेंड के बीच अपना जन्मदिन मनाया था।

सलमान खान के लिए बुक किया गया प्रायवेट जेट

 वहीं 27- 28 दिसंबर की दरम्यानी रात मुकेश अंबानी एंड फैमिली ने सुपरस्टार का बर्थडे सेलीब्रेट किया। इसके लिए अंबानी और खान फैमिली गुजरात के जामनगर पहुंची थी। सलमान खान की पूरी फैमिली और दोस्त इस बड़े प्लेन में साथ में गए । सलमान खान की मां सलमा और हेलन, उनकी बहन अर्पिता और जीजा, भांजे-भांजी, रितेश देशमुख और जेनेलिया सहित कई सारे फैमिली फ्रेंड इस विमान से मुंबई से जामनगर पहुंचे। 

 

Latest Videos

 

जामनगर में सेलीब्रेट किया गया सलमान खान का बर्थडे
यहां देर रात सलमान खान का बर्थडे बेहद जोरदार तरीके से मनाया गया । इस मौके पर अंबानी के घर पर बेहद शानदार और आकर्षक आतिशबाजी की गई। काफी समय तक आसमान रंगबिरंगी रोशनी से नहा गया । वहीं अंबानी फैमिली के इस घर के बाहर लिखा गया था, हैप्पी बर्थ भाई। इसके कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। 

 birthday celebration at Ambani's house. BHAI KA BIRTHDAY HAI 
"SALMAN DAY"#SalmanKhan#SikandarTeaserTomorrow pic.twitter.com/kzkCMyiA9w


 

गुजरात के जामनगर पहुंचने के बाद पूरी सलमान खान एंड फैमिली का जोरदार तरीके से, ढोल- नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया । इवेंट से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां बर्थडे सेलीब्रेशन के जोरदार इंतजाम किए गए हैं। 

 


घर के अंदर का वीडियो भी सामने आया है, जहां पार्टी का आयोजन किया गया था। 
 

 

ये भी पढ़ें- 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम