salman khan birthday celebration with mukesh ambani family
एंटरटेनमेंट डेस्क, salman khan birthday celebration with mukesh ambani family । सलमान खान का मुकेश अंबानी फैमिली के साथ बहुत करीबी रिश्ता है। भारत के इस सबसे रईस शख्स के हर इवेंट में भाईजान मुस्तैदी से जुटे रहते हैं। वहीं सलमान के जन्मदिन पर अंबानी परिवार ने उन्हें वैरी स्पेशल गिफ्ट दिया है। इस मौके के लिए एशिया के सबसे धनी परिवार ने अपने होम टाउन में एक ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया था। इसमें केवल करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। बता दें कि 26- 27 दिसंबर की दरम्यानी रात को बॉलीवुड के दबंग खान का बर्थडे सेलीब्रेशन हुआ था। मुंबई में बहन अर्पिता और भांजी आयत के साथ उन्होंने फैमिली और क्लोज फ्रेंड के बीच अपना जन्मदिन मनाया था।
वहीं 27- 28 दिसंबर की दरम्यानी रात मुकेश अंबानी एंड फैमिली ने सुपरस्टार का बर्थडे सेलीब्रेट किया। इसके लिए अंबानी और खान फैमिली गुजरात के जामनगर पहुंची थी। सलमान खान की पूरी फैमिली और दोस्त इस बड़े प्लेन में साथ में गए । सलमान खान की मां सलमा और हेलन, उनकी बहन अर्पिता और जीजा, भांजे-भांजी, रितेश देशमुख और जेनेलिया सहित कई सारे फैमिली फ्रेंड इस विमान से मुंबई से जामनगर पहुंचे।
गुजरात के जामनगर पहुंचने के बाद पूरी सलमान खान एंड फैमिली का जोरदार तरीके से, ढोल- नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया । इवेंट से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां बर्थडे सेलीब्रेशन के जोरदार इंतजाम किए गए हैं।
घर के अंदर का वीडियो भी सामने आया है, जहां पार्टी का आयोजन किया गया था।
ये भी पढ़ें-