एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन ने हाल ही में ऐलान किया कि वे करन जौहर के साथ एक कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं, जिसका टाइटल 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' होगा। अब धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन की फीस के बारे में भी जानकारी सामने आ रही है। इसे लेकर जो दावा किया जा रहा है, वह चौंकाने वाला है। क्योंकि यह फिल्म के कुल बजट का एक तिहाई हिस्सा है। हालांकि, करन या कार्तिक की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मीडिया में इसके चर्चे बहुत हो रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, निर्माता करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए कार्तिक आर्यन 50 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम चार्ज कर रहे हैं। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। ज़ूम की रिपोर्ट के मुताबिक़, कार्तिक आर्यन ने जब से 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' की हैं, तब से उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ गई है। गौरतलब है कि 'भूल भुलैया 3' के लिए भी कार्तिक आर्यन ने कथिततौर पर 40-50 करोड़ रुपए का मेहनताना लिया था।
कार्तिक आर्यन और करन जौहर ने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ऐलान किया। उन्होंने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसके बैकग्राउंड में कार्तिक आर्यन की आवाज़ सुनाई दे रही है और इससे पता चलाता है कि उनके तीन ब्रेकअप हो चुके हैं और वे चौथी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए तैयार है। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने इसके कैप्शन में लिखा, "तुम्हारा रे आ रहा है रूमी। मुंबई की खाई हुई कसम, ये मम्माज बॉय पूरी करके ही रहता है। अपने पसंदीदा जॉनर रॉम-कॉम में वापसी को लेकर सुपर एक्साइटेड हूं। सबसे बड़ी लव स्टोरी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 2026 में सिनेमाघरों में आएगी।"
बता दें कि इस फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की बाकी स्टार कास्ट का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
और पढ़ें…
7 एक्ट्रेस से लड़ाया इश्क? 2 साल से सिंगल क्यों हैं कार्तिक आर्यन, खुद बताई वजह
Bhool Bhulaiyaa: 5 हीरोइनों ने ठुकाराया ऑफर, सलमान की 2 Ex भी शामिल!