एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब उनके लुक्स के सभी दीवाने हुआ करते थे। ऐसे में उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जाता था। वहीं एक बार उनका नाम एक एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया, जिससे संजय दत्त प्यार करते थे। वहीं जब यह बात संजय के कान में पड़ी, तो वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्हें पीटने के लिए निकल पड़े। जानें फिर किसने ऋषि को संजय से पिटने से बचाया था।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल संजय दत्त ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रॉकी' से की थी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट टीना मुनीम थीं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग करते हुए दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों एक-दूसरे तो डेट करने लगे। इसके बाद टीना, ऋषि के साथ फिल्में करने लगीं। वहीं दोनों की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आने लगी। दूसरी तरफ संजय को उनपर शक होने लगा। संजय को लगने लगा कि टीना उन्हें पीठ पीछे ऋषि को डेट कर रही हैं। ऐसे में संजय दत्त गुस्से में ऋषि कपूर के घर उन्हें मारने के लिए चले गए। इस दौरान ऋषि की मंगेतर नीतू ने उन्हें रोका और बताया कि जल्द ही उन दोनों की शादी होने वाली है। नीतू की यह बात संजू को समझ आई और वो वहां से चले गए। इस बात का खुलासा खुद ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में किया है।
इस वजह से 2020 में हो गया था ऋषि कपूर का निधन
ऋषि कपूर ने 'बॉबी', 'लैला मजनू', 'रफू चक्कर', 'सरगम', 'कर्ज़', 'प्रेम रोग', 'नगीना', 'हनीमून', 'बंजारन', 'हीना', जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, ल्यूकेमिया नाम की बीमारी के बाद 30 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया था। संजय दत्त भी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द वर्जिन ट्री', 'सन ऑफ सरदार 2' और 'वेलकम टू द जंगल', जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
और पढ़ें..
रणबीर-आलिया की बेटी ने सबको बनाया दीवाना, लोग बोले-इतनी सी बच्ची को कितना पता है