जान के खतरे के बीच वोट डालने पहुंचे सलमान खान, लोग बोले- टाइगर अभी जिंदा है

Published : Nov 20, 2024, 05:56 PM IST
Salman Khan Cast Vote In Mumbai

सार

सलमान खान भारी सुरक्षा के बीच मुंबई में वोट डालने पहुंचे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। उनके परिवार ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 20 नवम्बर को मुंबई में मतदान हुआ। इस दौरान अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की तरह सलमान खान भी वोट डालने पहुंचे। लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिल रहीं जान से मारने की धमकी के बीच सलमान खुद को लो-प्रोफाइल रख रहे हैं। लेकिन वे जानते हैं कि वोट देना उनका अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है और इसी कर्तव्य को निभाने के लिए बुधवार दोपहर के बाद वे भारी सुरक्षा में घर से निकले और बांद्रा स्थित अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सिक्योरिटी टीम ने श्योर की सलमान खान की सुरक्षा

सलमान खान के वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले उनकी सिक्योरिटी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें किसी तरह का ख़तरा ना हो। इसके लिए हर चीज़ को अपने कंट्रोल में लिया। उन्होंने मीडिया को भी साफ़ निर्देश दिए कि वे सुपरस्टार और उनके साथियों से निश्चित दूरी बनाकर रखें।

वायरल हो रहा सलमान खान का वीडियो

वोट डालने पहुंचे सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक पैपराजी पेज पर इस वीडियो देख सलमान के फैन्स बेहद एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं। मसलन, एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "पहुंच गया टाइगर।" एक यूजर का कमेंट है, "आला रे आला भाईजान।" एक यूजर ने लिखा है, "सबका भाईजान सलमान खान।" एक यूजर का कमेंट है, "टाइगर अभी जिंदा है।"

 

 

सलमान खान की फैमिली ने भी दिया वोट

सलमान से पहले उनके पिता सलीम खान वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे थे। उनके भाई सोहेल खान और अरबाज़ खान ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सलमान की बहन अलविरा, जीजा अतुल अग्निहोत्री और भांजी एलिजेह को भी पोलिंग बूथ के बाहर वोट डालने के बाद पोज देते देखा गया था। सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल वे 'बिग बॉस 18' को होस्ट कर रहे हैं और अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान को आगे 'मिशन चुलबुल सिंघम' और 'टाइगर वर्सेस पठान' जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा।

और पढ़ें…

शादीशुदा सुनील शेट्टी से प्यार...जब जिंदगी में आए उस तूफ़ान से हिल गई थी एक्ट्रेस

जिस साल रिलीज हुई 'करन अर्जुन', उस साल ये थीं 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी