शादीशुदा सुनील शेट्टी से प्यार...जब जिंदगी में आए उस तूफ़ान से हिल गई थी एक्ट्रेस

Published : Nov 20, 2024, 05:21 PM IST
Suniel-Shetty-Sonali-Bendre-Affair

सार

90 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस का नाम सुनील शेट्टी के साथ जुड़ने पर उनके जीवन में उथल-पुथल मच गई। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी भड़ास निकाली और बताया कि कैसे इन अफवाहों ने उनकी जिंदगी को प्रभावित किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी बॉलीवुड के सबसे फिट स्टार्स में से एक हैं। वे 1990 के दशक से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं और आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी शादी फिल्मों में आने से पहले मोना कादरी से हो गई थी। फिल्मों में आने के बाद उनका किसी से अफेयर भी नहीं रहा। लेकिन एक बार एक हीरोइन से उनका नाम जरूर जुड़ा था। इस वजह से एक्ट्रेस की जिंदगी में तूफ़ान आ गया और एक इंटरव्यू के दौरान इस एक्ट्रेस ने जमकर भड़ास निकाली थी। जानिए आखिर क्या है यह पूरा मामला...

कौन है वह एक्ट्रेस, जिसका शादीशुदा सुनील शेट्टी से जुड़ा था नाम

शादीशुदा सुनील शेट्टी संग जिस एक्ट्रेस का नाम जुड़ा था, वे कोई और नहीं, 1990 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं सोनाली बेंद्रे हैं। दोनों का नाम जुड़ने की वजह उनका साथ में कई फ़िल्में करना थी। वे 'सपूत', 'टक्कर', 'रक्षक' और 'भाई' जैसी कई फिल्मों में साथ नज़र आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सोनाली बेंद्रे सुनील शेट्टी से प्यार करने लगी थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं। कहा यह तक जा रहा था कि सुनील शेट्टी पहले से ही शादीशुदा थे, जिसकी वजह से वे सोनाली के मैरिज प्रपोजल को मंजूर नहीं कर रहे थे। इसकी वजह से उनका रिश्ता टूट गया था।

अफेयर की ख़बरों पर भड़क उठी थीं सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी संग अफेयर की ख़बरों पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने बताया था कि इन ख़बरों की वजह से सुनील और उनके बीच टेंशन पैदा हो गई थी। बकौल सोनाली, "पहले हम दोनों इन अफवाहों पर खूब हंसे। यह वाकई मजेदार था। लेकिन कुछ समय बाद यह मजेदार नहीं रहा। इसकी वजह से हमारी निजी जिंदगी प्रभावित होने लगी और अब यह मजाक नहीं लगता। ख्याल रखें कि मैं सिंगल हूं और किसी के लिए जवाबदेह नहीं हूं।"

रात 2 बजे सुनील शेट्टी के नाम से आने लगे थे फोन

बकौल सोनाली, "आपको पता है, लोग यह नहीं समझते कि यह कोई मजाक नहीं है कि जब कोई रात में 2 बजे फोन करे और कहे कि 'मैं सुनील शेट्टी बोल रहा हूं। आओ, मेरे साथ भाग चलो।' यह कोई मजाक नहीं है कि कोई भी इंसान, चाहे वह अजनबी ही क्यों ना हो, आपसे पूछे कि 'क्या वाकई सुनील शेट्टी के साथ आपका रिश्ता है?' यह कोई मजाक नहीं है कि लोग कॉलेज में मेरी बहन से आकर पूछें कि 'क्या तुम्हारी बहन का सुनील शेट्टी के साथ रिश्ता है?"

सोनाली ने आगे कहा था, "कुछ रिश्तेदार आए और मेरे पैरेंट से बोले कि 'आपको मन माफिक पैसा मिल रहा है तो क्या आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी बेटी किसी भी हीरो के साथ कुछ भी करे?' इस तरह की बातें मुझे प्रभावित करती हैं। जब लोग इस तरह की बातें करते हैं तो मुझे उनसे नफरत हो जाती है और मैं परेशान हो जाती हूं।"

किसी के भी कॉल को लोग सुनील शेट्टी का कॉल समझ बैठते थे

बकौल सोनाली, "जब मैं शूटिंग कर रही होती हूं और मुझे किसी का कॉल आ जाए तो सभी को लगता है कि यह सुनील शेट्टी का कॉल है। अगर मैं प्रोडक्शन टीम में सुनील नाम के लड़के से बात कर रही हूं तो लोग मुझे संदेह की नज़रों से देखते हैं। क्या आप लोग जानते हैं कि इसका मुझ पर क्या असर पड़ता है? मैं अगर यह कहूं कि इन अफवाहों से सुनील और मुझे फर्क नहीं पड़ता तो मैं झूठ बोलूंगी। उम्मीद करती हूं कि यह इस स्टेज पर नहीं पहुंचेगा, जहां हमारे वर्किंग रिलेशनशिप खराब हो जाएं। कोई भी मुझसे यह पूछने कि जहमत नहीं उठाता कि मेरे और सुनील के रिश्ते की अफवाहें सही हैं या नहीं । सब लोगों ने बस अंदाजा लगा लिया कि यह सही है। अचानक से मैं वह डायन बन गई, जो एक शादीशुदा एक्टर का घर तोड़ रही हूं। यह तकलीफ देता है।"

बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने आगे जाकर 2002 में फिल्म प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर गोल्डी बहल से शादी कर ली। 2005 में उनके बेटे रणवीर बहल का जन्म हुआ।

और पढ़ें…

जिस साल रिलीज हुई 'करन अर्जुन', उस साल ये थीं 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में

बॉलीवुड का सबसे मनहूस टाइटल! जिस पर 3 मूवी बनीं, तीनों सुपरफ्लॉप

PREV

Recommended Stories

कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज
रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की