सलाम नहीं नमस्ते, सलमान खान ने इस अंदाज़ में दी फैंस को ईद की मुबारकबाद, 'KKBKKJ' एक्टर के साथ साए के तरह दिखे पिता सलीम खान

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan house : मुंबई में सलमान खान को ईद की मुबारकबाद देने के लिए 22 अप्रैल की सुबह से ही फैंस की भारी भीड़ जुटी। वहीं भाईजान ने दिन में आकर अपने फैंस की ख्वाहिश पूरी की । सलमान खान ने सलाम की जगह फैंस को नमस्ते  कहा..

 

Rupesh Sahu | Published : Apr 22, 2023 12:51 PM IST / Updated: Apr 22 2023, 06:26 PM IST
17
सलाम की जगह नमस्ते

सलमान खान ने  इस बार एक अलग अंदाज़ में  ईद की मुबारकबाद दी, भाईजान जब फैंस के सामने आए तो उन्होंने सलाम की जगह नमस्ते करके  फैंस को ईद की मुबारकबाद दी।

27
पिता सलीम खान साए की तरह रहे साथ

सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ घर की बालकनी में आए और अपने फैंस को ईद मुबारक कहा । 

37
KKBKKJ का पोस्टर लेकर पहुंचे फैंस

ईद के मौके पर सलमान खान के फैंस उनके घर पर 'किसी का भाई किसी की जान'  फिल्म का पोस्टर लेकर पहुंचे थे । इस दौरान प्रशंसकों ने भाईजान को ईद की शुभकामनाएं दी । 

47
सलमान खान ने नहीं की धमकी की परवाह

प्रशंसक सलमान खान की एक झलक के लिए बेताब दिखे। वहीं बॉलीवुड के सुल्तान ने धमकी की  परवाह ना करते हुए बालकनी में सामने की तरफ आकर फैंस को विश किया ।  हालांकि इस दौरान उनके बॉडीगार्ड मुस्तैद दिखे। 

57
'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को हुई रिलीज़

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हो गई है। इसे दर्शकों का बेहतर रिस्पांस मिला है। 

67
सलमान को स्क्रीन पर देखकर फैंस हुए एक्साइटेड

एक लंबे अंतराल के बाद भाईजान को सिल्वर स्क्रीन पर देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए, 22 अप्रैल की सुबह से ही भारी भीड़ सलमान के घर के बाहर जुटी थी। 

77
आमिर - सलमान दिखे साथ

इससे पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने सलमान खान के घर पहुंचकर उन्हें ईद की बधाइयां दी थी। दोनों ने साथ पोज दिए । वहीं इंटरनेट यूजर्स ने अंदाज़ अपना- अपना 2 की डिमांड कर दी।  

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos