Pamela Chopra Death : जया बच्चन, करीना-सैफ, कियारा-सिद्धार्थ सहित ये स्टार्स पहुंचे आदित्य चोपड़ा के घर

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म मेकर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का गुरुवार को मुंबई में 74 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 21 अप्रैल को हुआ। वहीं चोपड़ा परिवार को सांत्वना देने के लिए शुक्रवार को भी सेलेब्रिटी का तांता लगा रहा ।

Rupesh Sahu | Published : Apr 21, 2023 5:02 PM IST / Updated: Apr 22 2023, 12:01 AM IST
110

पामेला चोपड़ा की मौत के एक दिन बाद जया बच्चन और उनकी  बेटी  श्वेता बच्चन आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे। इससे पहले बीते दिन यानि 20 अप्रैल को अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन शोक संवेदनाएं प्रकट करने यहां पहुंचे थे।

210

जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ने आदित्य चोपड़ा की वाइफ रानी मुखर्जी से मिलकर दुख जताया । बता दें कि  जया बच्चन ने सिलसिला में पामेला चोपड़ा के दिवंगत पति यश चोपड़ा के साथ काम किया, जिसमें अमिताभ बच्चन भी थे।

310

करीना कपूर और पति सैफ अली खान भी चोपड़ा हाउस में शोक जताने के लिए पहुंचे।

410

करीना कपूर और सैफ अली खान यशराज के कई प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने वाईआरएफ की 2008 की फिल्म टशन में एक साथ काम किया।

510

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के मुंबई आवास पर उनकी मां पामेला चोपड़ा की देहांत के एक दिन बाद स्पॉट किए गए सेलेब्स में शामिल थे।

610

अनुपम खेर भी पामेला चोपड़ा के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे। 

710

बॉलीवुड के ऑलटाइम फेवरेट स्टार अनिल कपूर भी चोपड़ा हाउस के घर के बाहर  स्पॉट किए गए।  

810

ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पामेला चोपड़ा के निधन पर शोक जताने आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे ।  

910

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी आज यानि 21 अप्रैल को आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे। राहा मम्मी - पापा ने चोपड़ा फैमिली से मिलकर अपनी संवेदनाएं जताई । 

1010

अजय देवगन  सोशल मीडिया पर अपनी शोक संवेदनाएं जताई थी। वहीं पामेला चोपड़ा के निधन के एक दिन बाद  एक्टर ने पत्नी काजोल के साथ  आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचकर अपनी संवेदनाए प्रकट की । 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos