Salman Khan अब इस नाम से बुलाते हैं सोनाक्षी सिन्हा को, इस फिल्म का कर रहे इंतजार

Published : Jul 17, 2025, 11:38 AM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 11:57 AM IST
salman khan

सार

सलमान खान ने  सोनाक्षी सिन्हा को उनकी आने वाली फिल्म निकिता रॉय के  लिए बधाई दी है। एक्ट्रेस इस सुपरनैचुरल थ्रिलर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी । 

Salman Khan Congratulates Sonakshi For Nikita Roy : सलमान खान ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को उनकी आगामी फिल्म के लिए बधाई दी है। सुपरनैचुरल थ्रिलर निकिता रॉय के साथ सोनाक्षी बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनके दबंग के को-एक्टर सलमान खान ने उन्हें इसके लिए एनकरेज किया है। 

सलमान ने फिल्म के लिए अपना एक्साइटमेंट जताते हुए कहा कि वह इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुपरस्टार ने इस बार एक्ट्रेस को सोनाक्षी देवी कह कर संबोधित किया है।  

सलमान ने सोनाक्षी  को किया चीयर
गुरुवार की सुबह, सलमान ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर फ़िल्म की टीम और सोनाक्षी की तारीफ की। फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए, सलमान ने लिखा, "सोनाक्षी देवी बनी #निकिता रॉय … इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है... आप भी जाकर देखो, कल रिलीज़ है ! टीम को शुभकामनाएँ... खूब धमाल मचाओ।"
 


सलमान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी इस पोस्ट को शेयर किया था। जिसे सोनाक्षी ने रीपोस्ट करते हुए लिखा, "18 जुलाई... कर लो।" 

सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया निकिता रॉय को डायरेक्ट 

सुपरनैचुरल ड्रामा "निकिता रॉय" को सोनाक्षी के भाई कुश एस सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में, सोनाक्षी एक explorer के किरदार में हैं। जो अलौकिक दावों के खिलाफ जांच करती हैं। इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश करती है और भ्रामक मान्यताओं को तोड़ती है। अर्जुन रामपाल और परेश रावल स्टारर यह फिल्म, जो पहले 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, अब 18 जुलाई को रिलीज़ के लिए तैयार है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी