Salman Khan ने धमकी के बावजूद बालकनी से फैंस को विश की ईद, वीडियो वायरल

Published : Mar 31, 2025, 07:43 PM IST
Salman Khan

सार

सलमान खान ( Salman Khan )  ने ईद पर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से फैंस को बधाई दी. उनके साथ भांजी आयत भी थीं, जिसने सबका दिल जीत लिया. वीडियो वायरल हो रहा है.

Salman Khan Eid Eelebration Galaxy Apartment : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ( Salman Khan ) ईद ( Eid ) पर अपने फैंस को बधाई देने के लिए अपनी बालकनी पर आए। वे हर ईद पर गैलेक्सी वाले इस वन बीएचके के अपार्टमेंट की बालकनी पर आकर फैंस से रुबरु होते हैं। उन्हें हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं। लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के द्वारा उनके इस घर पर फायरिंग करने के बाद अब इस घर को पहले से ज्यादा सिक्योर किया गया है। बिना परमिशन और पहचान के कोई भी शख्स यहां एंट्री नहीं कर सकता है। वहीं अब तो उनकी पूरी बालकनी को बुलेट प्रूफ मिरर से कवर्ड कर दिया गया है।

सलमान मामू के साथ दिखी आयत

कई लोगों की जान से मारने की धमकियों के बीच, "टाइगर जिंदा है" एक्टर अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में बुलेटप्रूफ ग्लास से बनी बालकनी के पीछे से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। ये पल और भी खास हो गया, दरअसल वे अपने साथ प्यारी भांजी आयतको भी लेकर आए थे। प्यारी बेटी ने अपनी मौजूदगी से सभी का दिल जीत लिया।

सलमान खान का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में सलमान खान को बालकनी में आते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ प्यारी भांजी आयत भी आती है। वह भीड़ की तरफ हाथ हिलाते हैं, आयत को भी ऐसा करने के लिए एनकरेज करते हैं। वह उनके बगल में खड़े होकर सड़क पर उन्मादी भीड़ को गौर से देखकर सरप्राइज हो जाती है। सलमान हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करते हैं। सलमान ने ईद पर क्लासिक व्हाइट पठानी ड्रेस पहनी थी। उनके चेहरे पर कूल स्माइल नजर आ रही थी।

 

 

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह भांजी आयत और भांजे आहिल के साथ बालकनी से फैंस का अभिवादन करते हुए नज़र आ रहे हैं। क्लिप में, उनके घर के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ नजर आ रही है। वीडियो शेयर करते हुए, सलमान ने लिखा, "शुक्रिया शुक्रिया और सबको ईद मुबारक!"

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़