लॉरेंस बिश्नोई तो बेवकूफ है...सलमान खान की Ex-GF ने गैंगस्टर को यह क्या कह डाला?

Published : Oct 21, 2024, 02:29 PM IST
Salman Khan Lawrence Bishnoi

सार

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बेवकूफ बताया है और उनसे मिलने की इच्छा जताई है। सोमी ने कहा है कि वे लॉरेंस को समझाना चाहती हैं कि सलमान खान को धमकी देना गलत है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान पर जहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नाम का ख़तरा मंडरा रहा है तो वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले दिनों जहां सोमी ने लॉरेंस से मिलने की ख्वाहिश जाहिर की तो वहीं अब उन्होंने गैंगस्टर को बेवकूफ बताया है। सोमी ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सुपरस्टार सलमान खान को मिली धमकी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को ज़ूम कॉल पर उनसे मुलाक़ात के लिए बुलाया है। हालांकि, बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई और सोमी ने इसके बदले में सफाई दी। उनकी मानें तो वे नहीं चाहतीं कि किसी की हत्या की जाए।

सलमान खान की एक्स सोमी अली आखिर चाहती क्या हैं ?

सोमी ने अपनी पुरानी पोस्ट पर सफाई देते हुए लिखा, "मैं बस यह चाहती हूं कि किसी की हत्या ना हो। मुझे इससे कोई फायदा नहीं है। मैं पब्लिसिटी नहीं चाहती हूं। लेकिन मैं नहीं चाहती कि किसी को मारा जाए। फिर चाहे वह मेरा पड़ोसी हो या कोई दोस्त हो। किसी की हत्या नहीं होना चाहिए। किसी को किसी का नुकसान नहीं करना चाहिए। मैं हिंसा के खिलाफ हूं। मैं सलमान के साथ कई बार शिकार पर गई हूं। मैं नवम्बर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलूंगी।"

लॉरेंस बिश्नोई को क्या समझाना चाहती हैं सोमी अली?

सोमी ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि जब उन्होंने सलमान खान से बात की थी तो उन्हें बताया गया था कि वे नहीं जानते थे कि विश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। उन्होंने लिखा,"मैं नहीं चाहती कि सलमान के परिवार या दोस्तों, काजोल, तब्बू, अजय देवगन, रवीना टंडन या सैफ अली खान को नुकसान पहुंचाया जाए। इसीलिए मैं लॉरेंस बिश्नोई से बात करना चाहती हूं। मैं उसे समझाना चाहती हूं कि यह गलत है।"

सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कहा बेवकूफ

बकौल सोमी, "नवम्बर में जब मैं छुट्टियों पर आऊंगी तो बिश्नोई गैंग के नेता देवेंद्र (बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया) से मुलाक़ात करूंगी। क्योंकि लॉरेंस तो बेवकूफ है। जब मैं उसे सही कर दूंगी तो फिर उससे सलमान के नाम पर माफी मांगूंगी। सलमान ने मुझे बताया था कि वे नहीं जानते थे कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। वह 80 एकड़ ज़मीन है और कई लोग वहां जाते हैं। ऐसा नहीं है कि अकेले सलमान ही आज तक वहां गए हैं। फिर अकेले उनके पीछे क्यों पड़े हैं? उन्हें (लॉरेंस गैंग) सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए। सलमान एक अच्छे इंसान हैं।"

1990 के दशक में सलमान से प्यार करती थीं सोमी अली

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सोमी अली उस वक्त 16 साल की थीं, जब सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' देख उन्हें दिल दे बैठी थीं। वे अमेरिका से भारत आईं, ताकि फिल्मों में करियर बना सकें और सलमान के साथ रह सकें। कथिततौर पर सलमान और सोमी का अफेयर 1991 से 1999 तक रहा था। ब्रेकअप के बाद वे अमेरिका वापस लौट गई थीं।

और पढ़ें…

सलमान खान की Ex-भाभी सीमा को फिर हुआ प्यार, बेटे ने ऐसे किया रिएक्ट?

इस विलेन ने की महाराजा की बीवी से शादी! 74 की उम्र में बना ठरकी बाबूजी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?