
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टार्स से जुड़े कई किस्से ऐसे भी हैं, जो काफी चौंकाने वाले हैं। एक इंसीटेंड तो इतना भयानक है कि पूरा का पूरा परिवार ही मौत की नींद सो गया था। यहां हम बात कर रहे हैं एक्टर कमल सदाना (Kamal Sadanah) की। कमल 54 साल के हो गए हैं। 1970 में मुंबई में जन्मे कमल का बॉलीवुड करियर खास नहीं। उन्होंने काजोल (Kajol) के साथ 1992 में फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसके बाद वे कुछ और फिल्मों में नजर आए लेकिन कोई भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई ।
कमल सदाना के पिता ने खत्म किया था पूरा परिवार
कमल सदाना ने सालभर पहले सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में उस रात की खौफनाक कहानी सुनाई थी, जिसमें उनके ही पिता ने पूरे परिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। इंटरव्यू के दौरान कमल ने बताया था-"मेरा 20वां जन्मदिन था और घर में खुशी का माहौल था। अचानक नशे में धुत पिता ने मां और बहन पर अंधाधुन गोलियां चलाई। एक गोली उन्होंने मुझपर भी चलाई। फिर खुद को भी गोली मार ली। गोली मेरे गले के पास से होकर गई,मैं तो जिंदा बच गया लेकिन पूरा परिवार पलभर में खत्म हो गया था"।
हिल गई थी कमल सदाना की पूरी जिंदगी
कमल सदाना के पिता बृज सदाना जानेमाने प्रोड्यूसर थे। उन्होंने 70-80 के दशक में कई फिल्मों प्रोड्यूस की थी। बाद में उनकी फिल्म नहीं चली और उन्हें करोड़ों का घाटा हुआ। हालांकि, उन्होंने जो परिवार के साथ किया उससे कमल की जिंदगी पूरी तरह से हिल गई थी। हादसे में कमल को गले पर गोली लगी थी, सर्जरी के बाद उनकी जान तो बच गई थी, लेकिन बाकी परिवारवालों में से इलाज के बाद भी किसी की जान नहीं बचाई जा सकी थी। कमल ने बताया कि वे आज भी उसी घर में रह रहे हैं, जहां उनके परिवार की मौत हुई थी।
कमल सदाना का करियर
कमल सदाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत काजोल के साथ 1992 की फिल्म बेखुदी से की, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। 1993 में वे दिव्या भारती के साथ फिल्म रंग में नजर आए,जो हिट रही थी। उन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। 90 के दशक के अंत तक उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। 2005 में, उन्होंने कमबैक किया और कर्कश नाम की लो बजट फिल्म से निर्देशन की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने खुद, अनूप सोनी और सुचित्रा पिल्लई ने काम किया था। 2006 में वे जीटीवी के शो कसम से में नजर आए। 2007 में उन्होंने फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 में काम किया। ये फिल्म उनके पिता की 1972 में इसी नाम से आई हिट फिल्म का रीमेक थी। वे पिछले साल यानी 2023 में फिल्म पिप्पा में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें...
700 हफ्ते चली, बजट से 25 गुना ज्यादा कमाए, 29 साल पहले इस मूवी ने काटा था बवाल
4 बार लगाया दिल, हर बार TV हसीना को मिला धोखा, फिर 1 भयानक फैसला ले चौंकाया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।