...'गर्लफ्रेंड' को हम उठा ले जाएंगे, जब सलमान खान को मिली अंडरवर्ल्ड की धमकी!

सोमी अली ने खुलासा किया है कि 90 के दशक में सलमान खान को अंडरवर्ल्ड से धमकी भरा फ़ोन आया था। उस समय सोमी, सलमान के साथ रिलेशनशिप में थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान को जब से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है, तब से उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वे आए दिन सलमान को लेकर कोई ना कोई बयान दे रही हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि 1990 के दशक में सलमान खान को अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी भरा कॉल आया था। सोमी के मुताबिक़, यह तब की बात है, जब वे सलमान के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक एजेंसी को दिया गया सोमी का यह बयान मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

सीधे तौर पर कोई नहीं लेता था दाऊद इब्राहिम का नाम

आईएएनएस से बातचीत में सोमी अली से पूछा गया कि 1990 के दशक में जब वे सलमान खान के साथ रिश्ते में थीं और उस वक्त उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ताल्लुकात के बारे में कोई चर्चा की थी या उसके बारे में सुना था? जवाब में सोमी ने कहा, "मैं उसके (दाऊद) बारे में कई बातचीत सुनी थीं। लेकिन कोई सीधे तौर पर दाऊद का नाम नहीं लेता था और ना ही कोई छोटा शकील के बारे में बात करता था। लोग उन्हें अंडरवर्ल्ड कहा करते थे।"

Latest Videos

दिव्या भारती से सोमी अली ने पूछा था अंडरवर्ल्ड का मतलब

सोमी अली ने आगे बताया, "दिव्या भारती मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। बेंगलुरु में 'आंदोलन' की शूटिंग के दौरान हम बेहद करीब आ गए थे। मैंने दिव्या से पूछा कि अंडरवर्ल्ड क्या है? उसने पूछा, 'क्या तुम्हे पता है कि माफिया क्या है?' मैंने कहा, 'हां। अमेरिका में इटालियन माफिया है।' दिव्या बोली, 'अंडरवर्ल्ड और माफिया एक ही हैं।"

सलमान खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहती थीं सोमी

इसी बातचीत में सोमी ने सलमान खान को मिली धमकी के बारे में खुलासा किया और कहा, "मैं तीन साल तक सलमान खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रही। एक दिन मुझे हमारे बेडरूम के लैंडलाइन पर एक कॉल आया। दूसरी ओर से धमकी भरी आवाज़ आई। उसने कहा, 'सलमान को बोल देना, सोमी अली को हम उठा ले जाएंगे।' जब मैंने सलमान को इस बारे में बताया तो वह घबरा गया। लेकिन उसने स्थिति को संभाल लिया। लेकिन उसने इस बारे में मुझे कभी नहीं बताया।"

सलमान खान ने सोमी अली को दी थी यह सलाह

जब सोनी अली से पूछा गया की क्या उन्होंने कभी यह पता लगाने की कोशिश की कि अंडरवर्ल्ड से किसने सलमान को फोन किया था तो उन्होंने कहा, "मैंने दो-तीन बार इस बारे में सलमान से पूछा, लेकिन उसने बस इतना कहा कि बेहतर है कि आप इन सब चीजों को बारे में ना जानें।" सोमी के मुताबिक़, सलमान ने उन्हें इस मामले से दूर रहने की सलाह दी थी।

1990 के दशक में सलमान के साथ रिश्ते में थीं सोमी 

सोमी अली 1991 से लेकर 1999 तक सलमान खान के साथ रिश्ते में थीं। बताया जाता है कि फिर 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर सलमान ऐश्वर्या राय को दिल दे बैठे और सोमी से उन्होंने ब्रेकअप कर लिया। ब्रेकअप के बाद सोमी अमेरिका वापस लौट गई थीं।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान घंटे भर में निकाल लेते हैं आम कर्मचारी की सैलरी, जानिए कमाई

सिंघम vs भूल भुलैया 3: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने मारी बाजी?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December